जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले के सभी ब्लॉकों में लगेगा रोजगार मेला, जानिए आप किस दिन ले सकते हैं भाग

चंदौली जिले में कौशल विकास मिशन योजना के तहत सभी ब्लाक क्षेत्रों में अलग-अगल तिथियों में रोजगार मेला लगेगा। इसके लिए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की ओर से रोस्टर जारी कर दिया गया है।
 

डीएम की ओर से रोजगार मेले का रोस्टर जारी

बेहतर पैकेज पर मिलेगी अच्छी नौकरी

चयनित युवाओं को तत्काल मिलेगा ऑफर लेटर 

चंदौली जिले में कौशल विकास मिशन योजना के तहत सभी ब्लाक क्षेत्रों में अलग-अगल तिथियों में रोजगार मेला लगेगा। इसके लिए डीएम निखिल टीकाराम फुंडे की ओर से रोस्टर जारी कर दिया गया है। इस रोजगार मेले में देश के नामी गिरामी कंपनियों के प्रतिनिधि बेरोजगार युवकों का साक्षात्कार करेंगे। इसके बाद चयनियत युवकों को बेहतर पैकेज पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर दिया जाएगा। डीएम के इस प्रयास से युवाओं को अपने भविष्य संवारने का मौका मिलने जा रहा हैं।

बता दें कि 12 फरवरी को सकलडीहा ब्लाक क्षेत्र के रेवसां स्थित राजकीय आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेला लगेगा। वहीं, 13 को नियामताबाद ब्लाक परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया हैं। जबकि 14 फरवरी को सदर ब्लाक परिसर में कौशल विकास मिशन की ओर से रोजगार मेला लगाया जाएगा। इसी प्रकार 17 फरवरी को बरहनी ब्लाक के सैयदराजा स्थित हरदेवानंद पीजी कालेज में रोजगार मेला आयोजित हैं। इसके अलावा 20 फरवरी को धानापुर के अवाजापुर स्थित कैप्टन विजय प्रताप सिंह कालेज परिसर में रोजागर मेला लगेगा। 22 फरवरी को शहागंज ब्लाक परिसर, 23 को चकिया ब्लाक परिसर तथा 24 को नौगढ़ ब्लाक परिसर में रोजगार मेला लगेगा।

इसे भी पढ़ें - रेवसां में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 12 कंपनियों ने 143 अभ्यर्थियों को मिली नई नौकरी


डीएम निखिल टीकाराम फुंडे ने बताया कि रोजगार मेले में शामिल होने के लिए बेरोजगार युवकों को सेवायोजन विभाग में ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके अलावा रोजगार मेले के दौरान युवक मौके पर ऑफलाइन आवेदन करके इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। मेले के दौरान युवकों का बायोडाटा, शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र, 4 फोटा सहित अन्य दस्तावेज लेकर जाना होगा। रोजगार मेला सुबह 10 बजे से चालू होगा। इस दौरान आवेदकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद उन्हे मेले में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*