सपा सांसद पर साधना सिंह का पलटवार : कहा- जिसके घर औरतें सिंदूर ही नहीं लगाती हैं, वो वह क्या जानें उसकी कीमत

"ऑपरेशन सिंदूर" पर सपा के बयान से सियासत गर्म
साधना सिंह ने बताया नारी अस्मिता का अपमान
सपा सांसद के परिवार पर भी सिंदूर को लेकर कर दिया इशारा
चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद वीरेंद्र सिंह द्वारा "ऑपरेशन सिंदूर" को जुमला बताए जाने पर जिले में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस विवादास्पद बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सपा सांसद के बयान को महिलाओं की अस्मिता और सम्मान पर हमला बताया।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची साधना सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "जिसके घर की महिलाएं सिंदूर नहीं लगातीं, वे सिंदूर की वास्तविक कीमत नहीं समझ सकते। यह केवल एक श्रृंगार नहीं, बल्कि स्त्री के सौभाग्य, आस्था और भावनाओं का प्रतीक है।"

सपा सांसद पर साधना सिंह का पलटवार : कहा- जिसके घर औरतें सिंदूर ही नहीं लगाती हैं, वो वह क्या जानें उसकी कीमत@BJP4India @sadhanasinghbjp pic.twitter.com/MoY5wJcAYD
— Chandauli Samachar (@chandaulinews) June 21, 2025
भाजपा सांसद ने आगे कहा कि सिंदूर उजड़ने का दर्द वही स्त्री जानती है, जिसने अपना जीवनसाथी खोया हो। उन्होंने सपा सांसद के बयान को नारी अस्मिता और सम्मान के खिलाफ बताया।
साधना सिंह ने सपा सांसद पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे संवेदनशील विषयों पर राजनीतिक बयानबाज़ी करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर उन महिलाओं के सम्मान की रक्षा का प्रतीक है जो अपने जीवनसाथी के लिए प्रतीकात्मक रूप से सिंदूर लगाती हैं। ऐसे अभियान का मजाक उड़ाना, उन महिलाओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है।"
उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे महिला सम्मान जैसे मुद्दों को राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखें और ऐसी टिप्पणियों से बचें जो समाज में नकारात्मक संदेश दें। साधना सिंह के इस बयान के बाद राजनीतिक हलकों में इस मुद्दे पर बहस और तीखी हो गई है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक सराहनीय पहल है, जो महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा से जुड़ा है। इसे जुमला बताना उन बहनों और बेटियों का अपमान है जिनके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। राज्यसभा सांसद की यह प्रतिक्रिया चंदौली की राजनीति में नया मोड़ ला सकती है, और इस मुद्दे को लेकर आगामी दिनों में और बयानबाज़ी की संभावना है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*