जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कब्जेदारों पर ताबड़तोड़ एक्शन ले रहे हैं तहसील वाले, खलिहान में स्कूल बनाने वालों पर 4.50 लाख का जुर्माना

एसडीएम अनुपम मिश्रा सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जा को लेकर गंभीर है। एसडीएम के नेतृत्व में अब तक कई अवैध कब्जा को बुलडोजर से जमीदोज कर सरकारी बोर्ड भी लगवा दिया गया है।
 

खलिहान की जमीन पर बना था स्कूल

सकलडीहा तहसीलदार ने लगाया साढ़े चार लाख का जुर्माना

कब्जाधारियों में मचा हड़कंप

चंदौली  जिले के सकलडीहा क्षेत्र में काधी गांव में खलिहान की जमीन पर स्कूल  का निर्माण कराया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए न्यायिक तहसीलदार न्यायालय ने जमीन से बेदखल करने के साथ ही 4 लाख 84 हजार 380 रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

बताते चले कि न्यायालय के इस आदेश से अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आदेश के बाद माना जा रहा है कि जल्द तहसील प्रशासन के द्वारा इस पर बुलडोजर चलवा जा सकता है।

इस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जा को लेकर गंभीर है। एसडीएम के नेतृत्व में अब तक कई अवैध कब्जा को बुलडोजर से जमीदोज कर सरकारी बोर्ड भी लगवा दिया गया है।

 इसी क्रम में काधी गांव में भी खलिहान की जमीन पर स्कूल का निर्माण किया गया था। ग्रामीणों की शिकायत पर तत्कालीन राजस्व निरीक्षक न्यायिक तहसीलदार न्यायालय में 67 वन के तहत वाद दाखिल किया था। जिस पर न्यायालय द्वारा 0.138 हेक्टेयर यानी करीब 11 बिस्वा जमीन से बेदखली का आदेश देते हुए 4 लाख 84 हजार 380 रुपए का जुर्माना लगाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द बेदखली की कार्रवाई हो सकती है।

इस संबंध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि जहां भी सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होगा उसे हर हाल में मुक्त कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*