जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DM के आदेश का दिखा असर, SDM ने फर्जी हॉस्पिटल पर मारा छापा, 2 अस्पताल हुए सील

आलू में स्थित कृष्णा हॉस्पिटल किया गया वहां कोई उपलब्ध नहीं था ऊपरी कमरे में किराएदार उपस्थित थे। कई हॉस्पिटल के संचालक हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गए। आगे और भी हॉस्पिटल छापेमारी जारी है।
 

DM के आदेश के बाद फिर एक्टिव हुए SDM साहब

शुरू हुयी अस्पतालों पर कार्रवाई

मुग़लसराय इलाके के 2 अस्पताल हो गए सील

चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर एसडीएम अविनाश कुमार के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार की दोपहर पड़ाव क्षेत्र के चौरहट गांव के समीप बिना रजिस्ट्रेशन हॉस्पिटल पर छापेमारी की। वही फर्जी हॉस्पिटल को सील कर दिया गया। जबकि एसडीएम अविनाश कुमार की कार्रवाई से निजी हॉस्पिटल की  विभाग में खलबली मच गई।

unregistered hospitals
आपको बता दें कि जिलाधिकारी ने  मंगलवार को मीटिंग में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन के अस्पतालों का संचालन किसी भी दशा में नही होना चाहिए सबको नोटिस जारी कर रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें,फिर भी जो लोग नही मानते है उन सभी के अस्पतालों को सीज करने की कार्यवाही करे। वही  बुधवार की दोपहर पीडीडीयू नगर अविनाश कुमार के नेतृत्व में डॉ सीपी सिंह डिप्टी सीएमओ प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नियामताबाद डॉक्टर कुमार विमल के द्वारा नर्सिंग होम व हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया गया। जिसमें मेडविन हॉस्पिटल सर्जिकल सेंटर डांड़ी व एसपी नर्सिंग होम चौरहट का पंजीकरण नवीनीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया। तथा विमल हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया गया जो पूर्णतया बंद पाया गया। तत्पश्चात अमन हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। जहां अस्पताल का पंजीकरण व डाक्टर उपस्थित मिले। आलू में स्थित कृष्णा हॉस्पिटल किया गया वहां कोई उपलब्ध नहीं था ऊपरी कमरे में किराएदार उपस्थित थे। कई हॉस्पिटल के संचालक हॉस्पिटल में ताला लगाकर फरार हो गए। आगे और भी हॉस्पिटल छापेमारी जारी है।

इसे भी पढ़ें...जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की उपस्थिति में जनपद में ''मेरी माटी-मेरा देश" कार्यक्रम का शुभारंभ

unregistered hospitals
इसे भी पढ़ें...गोवंशों के संरक्षण का दिखावा करती है भाजपा सरकार, सड़कों पर खुलेआम घूम रहे कई जानवर

इस संबंध में उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि जिलाअधिकारी के निर्देश पर अवैध रूप से चलने वाले  दो हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है। वही छापेमारी के डर से  हॉस्पिटल में ताला लटका कर हॉस्पिटल के संचालक फरार हैं। आगे भी कार्रवाई चलती रहेगी।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*