चंदौली के युवाओं को मिल सकती है गार्ड की नौकरी, 19-40 साल के युवक करें संपर्क
हर एक ब्लॉक में लगेगा कैंप
सेवायोजन कार्यालय के सहयोग से लगेगा SIS कंपनी का कैंप
जानिए कैसे मिलेगा गार्ड बनने का मौका
पढ़ लीजिए अपने ब्लॉक में कैंप की तारीख
चंदौली जिले में प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय लखनऊ के निर्देश के क्रम में सेवायोजन कार्यालय चन्दौली द्वारा जनपद चन्दौली के समस्त विकास खण्डों में SIS के द्वारा भर्ती रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित किया जाना प्रस्तावित हैं। जिसमें चंदौली जिले के युवाओं को सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने का मौका मिल सकता है।
भर्ती रजिस्ट्रेशन कैम्प आयोजित में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सर्वप्रथम सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in के जॉब सीकर कालम में अपना पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। इस भर्ती कैम्प में एसआईएस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा सुरक्षा गार्ड (ट्रेनिंग चार्ज अप्लाइड) हेतु प्रतिभागी अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
साथ ही अनुरोध है कि मेले में भाग लेने वाले हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं आईटीआई उपरोक्त ट्रेड पास (आयु सीमा 19 वर्ष से 40 वर्ष) के अभ्यर्थी अपने सभी (मुल शैक्षिक अंकपत्र, प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, 06 पासपोर्ट साइज फोटो व बायोडाटा) एवं उसकी छायाप्रति सहित प्रातः 10 बजे आयोजन स्थल विकास खण्ड पर निम्न तिथि के अनुसार प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगे। भर्ती के लिए आने जाने के लिए कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।
कैंप का आयोजन निम्नलिखित तिथियों एवं विकास खण्डों में किया जाएगा -
दिनांक 20.12.2024 को नियामताबाद ब्लॉक
दिनांक 21.12.2024 को चहनियां ब्लॉक
दिनांक 23.12.2024 को चकिया ब्लाक
दिनांक 24.12.2024 को सकलडीहा ब्लाक
दिनांक 26.12.2024 को शहाबगंज ब्लॉक
दिनांक 27.12.2024 को धानापुर ब्लॉक
दिनांक 28.12.2024 को नौगढ़ ब्लॉक
दिनांक 30.12.2024 को बरहनी ब्लॉक
दिनांक 31.12.2024 को चन्दौली ब्लाक
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*