भूपेन्द्र सिंह ने पूछा- क्या नितिन गडकरी से बड़े नेता हो गए हैं रमेश जायसवाल

मुगलसराय में सिक्स लेन बनाम फोर लेन का मुद्दा
आंदोलन को मिला अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का समर्थन
जिला प्रशासन और भाजपा विधायक को चेतावनी
एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने की तैयारी
चंदौली जिले में सिक्स लेन बनाम फोर लेन का मुद्दा और भी गरमाता जा रहा है। इस लड़ाई में संघर्ष समिति का समर्थन करने के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मंगलवार को मुगलसराय विधानसभा के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल को सारे मामले के लिए दोषी ठहराते हुए कहा कि विधायक केवल 10% लोगों को बचाने के लिए पूरे चंदौली जनपद और खास तौर मुगलसराय से आने जाने वाले लोगों को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं। वह मुगलसराय में सड़क किनारे बनी 100 दुकानों को बचाकर पूरे जिले और इधर से गुजरने वाली जनता को जाम के झाम में झोंकने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कहा करते थे कि सड़क चौड़ी और अच्छी होना चाहिए। उन्होंने खुद सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रहे अपने ससुराल के लोगों के मकान पर बुलडोजर चलवा दिया था। क्या विधायक रमेश जायसवाल नितिन गडकरी से भी बड़े हो गए हैं, जिनकी शह पर मुगलसराय में सड़क को चौड़ीकरण नहीं करने दिया जा रहा है।
भूपेंद्र सिंह ने प्रशासन तथा भाजपा विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोग संघर्ष समिति के बैनर तले गांधीजी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर लगाकर अपना आंदोलन कर रहे हैं। गांधी जी शांति का प्रतीक हैं। अगर हमारी बात शांति से नहीं मानी गई तो हम सुभाष चंद्र बोस के तरीके को अपनाएंगे। साथ ही अपनी मांग को लेकर एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा और इस सिक्स लेन सड़क के लिए जो भी जरूरी होगा वह कदम उठाएंगे।
भूपेंद्र सिंह ने चंदौली जनपद के अन्य सभी गांवों-बाजारों तथा अन्य लोगों से अपील की कि वह इस आंदोलन को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर फैलाएं तथा इस धरने का सफल बनाने के लिए समर्थन करें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मुगलसराय से गुजरना दूभर हो जाएगा।
आपको बता दें कि पड़ाव से लेकर गोधना तक बनाने के लिए कई जगह लोगों के मकान व दुकान को तोड़ा जा रहा है तो मुगलसराय में ऐसा क्यों नहीं हो रहा है। जिले में अन्य जगहों पर सिक्स लेन की बन रही है लेकिन मुगलसराय में थोड़ी दूर तक उसे दुकानदारों को बचाने के चक्कर में फोर लेन का किया जा रहा है। इस बात की पैरवी भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा विधायक रमेश जायसवाल कर रहे हैं और जो लोग सिक्स लेन सड़क की मांग कर रहे हैं, उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर तरह-तरह के दुष्प्रचार किया जा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें बाहरी और मुगलसराय निवासी न होने तक का मुद्दा बनाकर उछाला जा रहा है। कहा जा रहा है कि जो लोग इस तरह का आंदोलन चला रहे हैं, वे मुगलसराय के रहने वाले नहीं है और बाहर से आकर बसे हैं। ये लोग मुगलसराय के लोगों के हितैसी नहीं हैं।
ऐसी स्थिति में इस आंदोलन में और भी तनाव बढ़ाने की उम्मीद है, क्योंकि आंदोलन में आम आदमी पार्टी के साथ-साथ अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोग भी उतर आए हैं। इस मामले में और भी लोग जल्द ही शामिल होंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*