जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इस साल जिले के 530 किसानों को मिलेगा सोलर पंप, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर सोलर पंप के चयन किया जाएगा। बीती बस 2022-23 की बात करें तो 289 सोलर पंप किसानों के लगाए गए हैं।
 

पिछले साल मात्र केवल 310 लोगों को ही मिला था सोलर पंप

इस बार और अधिक लोगों को मिलेगा फायदा

ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने की तैयारी

चंदौली जिले में सोलर पंप के प्रति किसानों का रुझान बढ़ता ही जा रहा है। सोलर पंप लगने के कारण किसानों को बिजली के बिल से छुटकारा मिल जा रहा है। ऐसे में सोलर पंप किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है। यही नहीं सोलर पंप के लिए शासन की ओर से किसानों को अनुदान भी मिल रहा है।


आपको बता दें कि इस वित्तीय वर्ष में 530 का लक्ष्य रखा गया है इसके लिए किसान सहज जन सेवा केंद्र या कार्यालय पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं। बिजली से छुटकारा पानी के लिए किसान अब सोलर पंप की तरफ अग्रसर होते जा रहे हैं। सोलर के माध्यम से पंप संचालित हो रहे हैं। इसके लिए शासन की ओर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बताते चलें कि इसके लिए किसानों को पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर सोलर पंप के चयन किया जाएगा। बीती बस 2022-23 की बात करें तो 289 सोलर पंप किसानों के लगाए गए हैं। वही पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में 310 लोगों को सोलर पंप मिला है लेकिन इस वर्ष में 530 किसानों को सोलर पंप के लिए चयन किया जाएगा जो पिछले वर्ष की तुलना में 220 अधिक है। इसकी बुकिंग के लिए पहले किसानों को 5000 रुपये जमा करना होगा जब उनका चयन हो जाएगा तो शेष धनराशि जमा कर सोलर पंप प्राप्त कर सकते हैं।

फ्रॉड से बचने के लिए किसान कार्यालय से करें संपर्क

चंदौली जिले के साइबर क्राइम इन दिनों तेजी से बड़ा हुआ है। इसका लाभ लेने के लिए साइबर क्राइम के लोग सक्रिय हैं। किसानों को कार्यालय से संपर्क करके 5000 रुपये जमा कर बुकिंग करना चाहिए। किसी भी बाहरी व्यक्ति के कहने पर पैसा न दें। कार्यालय से ही संपर्क करके पैसा जमा करें। क्योंकि साइबर क्राइम करने वाले सक्रिय हैं। वे तमाम तरह से झांसा देकर पैसा ठगने में लगे हैं। इससे बचने के लिए किसी को भी अपना आधार आईडी या वित्तीय कोड न दें।

इस संबंध में चंदौली जिले के कृषि विभाग के अवर अभियंता मानसिंह कुशवाहा ने बताया कि किसानों में सोलर पंप लगवाने की प्रक्रिया में तेजी आई है। पिछले वर्ष 310 लोगों ने सोलर पंप का लाभ लिया था, लेकिन इस वर्ष 530 सोलर पंप का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए किसान कार्यालय पहुंचकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*