बोरिंग के लिए लघु सिंचाई विभाग की खास योजना का उठाएं लाभ, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
लघु सिंचाई विभाग की कई योजनाएं जारी
3 श्रेणियों में दिया जा रहा है लाभ
पिछले साल मिला है 652 किसानों को लाभ
इस बार आपके पास है मौका
चंदौली जिले में लघु सिंचाई विभाग की ओर से किसानों की लिए बोरिंग की व्यवस्था करायी जा रही है। इस योजना के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत विभाग की ओर से बोरिंग पर अनुदान भी दिया जा रहा है। इस योजना में एक ओर जहां पिछले वित्तीय वर्ष में ढाई हजार से अधिक किसानों ने आवेदन किया था, लेकिन मात्र 652 किसानों को ही लाभ मिल पायी। शेष किसानों को अब नए वित्तीय वर्ष में दोबारा आवेदन करना होगा, तभी उनकी दावेदारी पर विचार होगा।
कृषि प्रधान जिले में सिंचाई की समस्या को देखते हुए लघु सिंचाई विभाग द्वारा किसानों के लिए बोरिंग की व्यवस्था की गई। इसमें सुविधा को तीन कैटेगरी मे बांटा गया है। जिसमें लघु, सीमांत और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति शामिल हैं। इसमें लघु किसानों के लिए 35,800 रुपये, सीमांत किसानों के लिए 45,400 रुपये और अनुसूचित जाति के लिए 57,000 रुपये का अनुदान बोरिंग पंपिंग सेट जल वितरण के लिए पाइप का अनुदान शामिल है।
यही नहीं गहरे बोरिंग के लिए समस्त कृषकों को 2,57,000 रुपए का अनुदान है। लघु श्रेणी के किसानों के लिए बोरिंग पर 11,000 रुपए पंपिंग सेट पर 18,000 रुपए और पाइप के लिए 48,00 रुपए अनुदान दिए जाते हैं। वहीं सीमांत श्रेणी के किसानों के लिए 15,400 रुपए बोरिंग के लिए पंपिंग सेट के लिए 25,200 रुपए और 4800 रुपए पाइप के लिए अनुदान है। अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए 19,800 रुपए बोरिंग 32,400 रुपये पंपिंग सेट और 4800 रुपये पाइप के लिए अनुदानित किया गया।
इसके अलावा मध्यम गहरे नलकूप योजना के तहत 30 से 60 मीटर तक गहराई के नलकूप निर्माण के लिए 1,75,000 रुपए बोरिंग व पाइप के साथ 14,000 रुपए पाइप अनुदान के लिए अनुदान दिया जाता है, लेकिन इसमें विद्युत करण के लिए 68, 000 रुपये का अनुदान शामिल है। 61 मीटर से अधिक गहरे बोरिंग के लिए 2,65,000 रुपये बोरिंग व पंपिंग सेट और 14,000 रुपये पाइप के लिए और 68,000 रुपये बिजली के लिए भी अनुदान दिए जाने की योजना है।
वहीं विभाग की ओर से तीन कैटेगरी में वित्तीय वर्ष 2023 -24 में पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों को लाभ दिया गया है। गहरे बोरिंग के दौरान 50 के सापेक्ष 46 किसान, मध्य बोरिंग के लिए 200 के सापेक्ष 65 किसान, मध्यम के लिए 2500 के सापेक्ष 541 किसानों को बोरिंग का लाभ दिया जा चुका है, शेष बचे लाभार्थियों को अगले वित्तीय वर्ष में इसका लाभ दिया जाएगा, लेकिन अभी कोई विभाग को सूचना नहीं मिली है।
- बोरिंग का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन करें आवेदन
चंदौली जिले की लघु सिंचाई विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। किसानों को बोरिंग का लाभ देने के लिए सरकार की योजना संचालित की जा रही है। इस योजना में आवेदन करने के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा। अगर भी किसी सहज केन्द्र या जन सेवा केंद्र पर ना कर पाए तो कार्यालय में आकर खसरा खतौनी के साथ अन्य कागजातों को लेकर पहुंचे। जहां पर कर्मचारियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा।
लघु सिंचाई के सहायक अभियंता रामजी का कहना है कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का लाभ पहले पाओ पहले आओ पहले पाओ के तहत किसानों को दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 652 लोगों को इसका लाभ मिला है। इसमें जो किसान बच गए हैं, उन्हें अगले वित्तीय वर्ष में उसका लाभ दिया जाएगा। इसके लिए उनको फिर से आवेदन करना होगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*