एसपी ने एक ही झटके में बदल दिए दो थानों के प्रभारी, उप निरीक्षकों को मिल गया चार्ज
सकलडीहा कोतवाल की पुलिस लाइन में आमद
नौगढ़ से विमलेश कुमार मौर्य हटाए गए
दो उपनिरिक्षकों को मिला दोनों थानों का चार्ज
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार की देर रात चार पुलिस अधिकारियों के तबादले करने का आदेश जारी कर दिया। पुलिस कप्तान के द्वारा जारी की गई सूची में सकलडीहा कोतवाली और नौगढ़ थाने को नया थाना प्रभारी मिला है।
पुलिस अधीक्षक के द्वारा जारी की गई सूची के अनुसार गैर जनपद में स्थानांतरण की वजह से सकलडीहा कोतवाल राजीव कुमार सिंह को पुलिस लाइन में आमद करने के लिए कहा गया है। वहीं उनकी जगह उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह को तैनाती दी गई है। सब इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह सकलडीहा के अब नए कोतवाल होंगे। जबकि नौगढ़ के थानाध्यक्ष विमलेश कुमार मौर्य को विवेचना सेल में भेज दिया गया है और उनकी जगह उप निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह को नौगढ़ थाने का चार्ज दिया गया है।
इसे भी पढ़ें - प्रतिभा सम्मान समारोह में कई होनहारों का सम्मान, डिप्टी जेलर कीर्ति त्रिपाठी व लेक्चर धर्मेंद्र यादव का सम्मान
इस प्रकार देखा जाए तो पुलिस कप्तान ने जिले में मौजूद कई इंस्पेक्टर को दरकिनार करके दो सब इंस्पेक्टर को थाना प्रभारी के रूप में तैनात कर दिया है और सभी से तत्काल चार्ज ग्रहण करने का आदेश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*