जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कई थानों से हटा दिए गए दारोगाजी, सिपाहियों का भी हो गया तबादला, जानिए कौन आया आपके थाने पर

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस के उप निरीक्षकों और सिपाहियों का तबादला करते हुए जिले में भारी फेरबदल किया है।
 

35 पुलिसकर्मियों के तबादले में कई दिग्गज इधर से उधर

इन दो लोगों पर विशेष कृपा
 

कई थानों से हटा दिए गए दारोगाजी

सिपाहियों का भी हो गया तबादला

जानिए कौन आया आपके थाने पर

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने पुलिस के उप निरीक्षकों और सिपाहियों का तबादला करते हुए जिले में भारी फेरबदल किया है। बताया जा रहा है कि जिले की कानून व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए उन्होंने यह फेरबदल करते हुए आदेश जारी किया है। साथ ही सभी से तत्काल नई जगह पर अपनी आमद सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कप्तान में जिले के 9 उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण करते हुए पुलिस लाइन में तैनात शिवानंद वर्मा को सैयदराजा थाना, विवेक त्रिपाठी को सदर कोतवाली से धानापुर थाना, मनोज कुमार सिंह को बबुरी से सकलडीहा थाना, सुनील मिश्रा को पुलिस लाइन से सैयदराजा थाना, विजय प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली, सुग्रीव गुप्ता को धीना थाने से चौकी प्रभारी कमालपुर, महमूद आलम चौकी प्रभारी कमालपुर को अलीनगर थाने और राजकुमार व नीरज सिंह को पुलिस लाइन से सदर कोतवाली में भेजा गया है।

Transferred

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने 26 सिपाहियों को भी इधर से उधर कर दिया है। पुलिस कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार यातायात कार्यालय में तैनात आरक्षी योगेश सिंह का मुगलसराय कोतवाली, पुलिस लाइन में तैनात विजय कुमार यादव का अभियोजन कार्यालय, पवन कुमार का पुलिस लाइन से साइबर सेल में स्थानांतरण किया गया है। इसके साथ ही साथ अनीता सिंह को पुलिस लाइन से जन शिकायत प्रकोष्ठ, दिव्या कनौजिया को अलीनगर से विशेष जांच प्रकोष्ठ, बालेंद्र यादव को पुलिस लाइन से थाना मुगलसराय और संदीपा तिवारी को थाना चकिया से महिला सहायता प्रकोष्ठ में तबादला किया गया है।

लगता है छत्रबली सिंह अबकी बार ले लेंगे किसी विधायक की 'बलि', यही कहती है तैयारी की स्पीड

 इसके साथ ही साथ उर्दू अनुवादक अहमद हाशमी का जन शिकायत प्रकोष्ठ के थाना बबुरी और विजय कुमार गौड़ का पुलिस लाइन से यूपी 112, कन्हैया लाल सोनकर का पुलिस लाइन से यूपी 112 में तबादला हुआ है।

 चंदन कुमार को धीना थाने से चकरघट्टा और ज्ञानेश्वर पांडे को धीना से अलीनगर भेजा गया है। इसके साथ ही साथ मुकेश कुमार मुगलसराय कोतवाली से गोपनीय कार्यालय, लाल बहादुर पांडेय को पुलिस लाइन से यातायात विभाग, विनोद पांडेय पुलिस लाइन से अलीनगर, रमाकांत पासवान पुलिस लाइन से अलीनगर, अशोक वर्मा बलुआ थाने से साइबर सेल, पंकज कुमार यादव बलुआ थाने से पुलिस लाइन, अरूण गिरी को बलुआ थाने से चकिया, संतोष यादव को अलीनगर से साइबर सेल में भेजा गया है।

Transferred

 सुषमा यादव को अलीनगर से सम्मन सेल, शैलेंद्र उपाध्याय को चकरघट्टा से बबुरी थाना,  शीतला राय बलुआ थाने से सम्मन सेल, सैयद सरताज को पुलिस लाइन से बलुआ थाना भेजा गया है। वहीं आरक्षी रवींद्रनाथ को नौगढ़ से पुलिस लाइन व शमशेर बहादुर सिंह का सैयदराजा से चकरघट्टा थाने के लिए जारी किया गया आदेश निरस्त किया गया है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*