जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

होली की छुट्टी के बाद फिर से कापियों का मूल्यांकन शुरू, अगले 3 दिनों खत्म हो जाएगा काम

कॉपियों की जांच के लिए तीनों केंद्रों पर 1100 शिक्षकों को तैनात किया गया है। इनमें लगभग छह सौ ही कॉपियों की जांच में लगे हैं। 31 मार्च तक बाकी कि 27 हजार 667 कॉपियों की जांच 27 मार्च से होंगी।
 

होली की छुट्टी के बाद कापियों को जांचने का काम शुरू

जांच केंद्र पर व्यवस्थापकों का दावा

अगले 3 दिन में सभी कॉपियों का हो जाएगा मूल्यांकन

चंदौली जिले में होली की छुट्टी के बाद यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा की बची हुई 27 हजार 667 कॉपियों को जांचने का सिलसिला आज से जिले के तीनों केंद्र पर शुरू हो गया है। जांच केंद्र व्यवस्थापकों ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में पूरी कॉपियों की जांच खत्म हो जाएगी।

आपको बता दें कि चकिया, मुगलसराय और महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज चंदौली में बने तीनों केंद्रों पर कुल 2 लाख एक हजार कॉपियों में से एक लाख 86 हजार 669 कॉपियों ही केंद्रों को प्राप्त हुई है। इनमें से एक लाख 59 हजार 144 कॉपियों की जांच बीते एक सप्ताह में पूरी कर ली गई है। जिले में बीते 16 मार्च से महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज को 60 हजार कॉपियां आवंटित थीं, जिसमें 56 हजार प्राप्त हुई, नगर पालिका इंटर कॉलेज को आवंटित 57 हजार में से 53 हजार और आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज को 87 हजार में से 77 हजार 669 कॉपियां प्राप्त हुईं।

कॉपियों की जांच के लिए तीनों केंद्रों पर 1100 शिक्षकों को तैनात किया गया है। इनमें लगभग छह सौ ही कॉपियों की जांच में लगे हैं। 31 मार्च तक बाकी कि 27 हजार 667 कॉपियों की जांच 27 मार्च से होंगी। इसमें केंद्र पर 5652, चंदौली केंद्र पर 13 हजार और चकिया केंद्र पर 9095 कॉपियां जांच के लिए शेष रह गई हैं।

इस सम्बन्ध में जिला विद्यालय निरीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि जिले को आवंटित आधे से अधिक कॉपियों की जांच पिछले सप्ताह ही पूरी कर ली गई है। कुछ ही कॉपियों की जांच होना शेष है, जो अगले दो से तीन दिनों में पूरी कर ली जाएंगी। पूरा प्रयास किया जाएगा की समय से कार्य पूर्ण हो जाए। साथ ही बोर्ड को जिले से कोई शिकायत न मिले।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*