जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..कोई और भी रखता है पुलिस के सिपाहियों की इन हरकतों पर नजर

वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद चंदौली जिला मुख्यालय को एक व्यक्ति ने चंदौली समाचार के साथ साझा किया है और पुलिस के आला अधिकारियों से सवाल पूछा है कि क्या सरकार की ओर से सिपाहियों को ऐसे काम की इजाजत दी गई है। 
 

एक जागरूक नागरिक ने पुलिस की मोटरसाइकिल की खींची फोटो

वीडियो बनाकर खोली पोल

बरसात के मौसम में बियर का कैन लेने आए थे दीवान जी

शायद 112 या पैंथर में होगी तैनाती... आप खुद देखिए और पहचानिए

 चंदौली जिले के पुलिस थानों और पुलिस लाइन में तैनात सिपाही सरकारी गाड़ियों का उपयोग अपने निजी कार्यों के साथ-साथ कुछ ऐसे कार्यों के लिए भी करते हैं। जिनका उपयोग उनको शोभा नहीं देता। चंदौली जिले में 112 व पैंथर के सिपाही अक्सर मोटरसाइकिलों का उपयोग अपने निजी कार्यों में करते देखे हैं। कोई सब्जी खरीदने के लिए बाजार में सादी वर्दी में इन गाड़ियों को चलना दिख जाता है, तो कोई बरसात में शरीर में गर्मी लाने के लिए शराब और बियर की दुकानों पर बेधड़क इस गाड़ी को लेकर पहुंच जाते हैं।

इसे भी पढ़े...अब तो इस पुल पर भी दौड़ने लगे हैं ओवरलोड बोल्डर व बालू वाले ट्रक, खामोश हैं अधिकारी

 कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को एक व्यक्ति ने पुलिस की गाड़ी व सिपाही की तस्वीर व फोटो को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड किया, जिसमें पुलिस का एक सिपाही सरकारी गाड़ी को लेकर बियर की दुकान के सामने खड़ा हो गया और उसका एक सहयोगी दुकान से बीयर की कारण और अन्य चीजें खरीद कर लाया तो दोनों गाड़ी में रखकर वहां से चलते बने। इस गाड़ी का नंबर Up67G 0264 बताया गया, जिसे 29 जून की शाम को लेकर पुलिस के लोग टहल रहे थे।

 इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के बाद चंदौली जिला मुख्यालय को एक व्यक्ति ने चंदौली समाचार के साथ साझा किया है और पुलिस के आला अधिकारियों से सवाल पूछा है कि क्या सरकार की ओर से सिपाहियों को ऐसे काम की इजाजत दी गई है। इन मोटरसाइकिल का इस्तेमाल ऐसे कार्यों के लिए भी करने की इजाजत दे दी जाती है, जिससे पुलिस की छवि दागदार होती है। 

देखिए वीडियो :– https://youtube.com/shorts/lNZWPatsSDo?feature=share
 

लोग जानना चाहते हैं कि ये गाड़ियां सिर्फ 112 नंबर पर आई कॉल को अटेंड करने या थाने पर आयी कॉल को पैन्थर के सिपाही उनकी मदद के लिए इस्तेमाल है. हालांकि चंदौली समाचार के हाथ लगा ये वीडियो केवल 6 सेकंड का है, लेकिन 6 सेकंड कैसे वीडियो में ही पुलिस की सारी कहानी खुल जाती है कि किस तरह से dial 112 या पैंथर की गाड़ियों का दुरुपयोग सिपाही सादी वर्दी में घूमने वाले सिपाही किया करते हैं। वीडियो और तस्वीर को देखने के बाद उम्मीद है कि पुलिस भाग में के आला अधिकारी इस तरह की गतिविधियों का संज्ञान लेंगे और अगर कुछ गलत होगा को जरूर कार्रवाई करेंगे।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*