जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

देखिए वीडियो.. वन क्षेत्राधिकारी ने झुग्गी-झोपड़ी में जाकर बच्चों के साथ मनाई दिपावाली, बांटी मिठाई,

नौगढ़ में वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने गंगापुर गांव में झुग्गी झोपड़ियों के बीच जाकर बच्चों के साथ दिवाली मनाई, वंचित वनवासियों के बीच नमकीन का पैकेट और मिठाइयां देकर दिवाली त्योहार की शुभकामनाएं दी। 
 

नौगढ़ वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान पहुँचे गंगापुर गांव

झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों के साथ मनाई दिवाली

नमकीन और मिठाइयां देकर दिवाली त्योहार की शुभकामनाएं

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में सबकी मने दिवाली, के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने  गुरुवार को गंगापुर गांव के झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचकर वनवासी समाज को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और उन्हें मिठाई वितरित किया। छोटे-छोटे बच्चों को नमकीन फुलझड़ी का पैकेट भी दिया। 

 वन क्षेत्राधिकारी रिजवान अली खान ने कहा कि त्योहार सबके लिए होता है,  लेकिन गरीब परिवार पैसे ना होने और संसाधन के अभाव में त्यौहार अच्छे से नहीं मना पाते हैं। वनवासी परिवार के साथ दिवाली का त्यौहार मनाना काफी सुखद लगा। 

forest officer Rizwan Ali khan Celebrated diwali

बच्चे फुलझड़ी का पैकेट पाकर झूम उठे

हाथों में लड्डू और फुलझड़ी का पैकेट मिलने के बाद वनवासी समुदाय की महिलाओं ने कहा कि पहली बार कोई अधिकारी हमको मिठाई देने आया है। आज तक किसी अधिकारी और नेता ने गरीबों के लिए कुछ नहीं सोचा और न ही कुछ दिया। लेकिन ग्राम प्रधान ने अधिकारियों को बुलाकर मिठाई देकर गरीबों लिए भी सोचा। इसके लिए वनवासी महिलाओं ने उनका धन्यवाद दिया। गरीब परिवारों के बीच मिठाई और बच्चों को फुलझड़ी दिए जाने की पूरे इलाके में सराहना की जा रही है। 

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की ओर से सभी को दीपावली की शुभकामनाएं

 इस मौके पर ग्राम प्रधान मौलाना यादव, पीर मोहम्मद, विनोद यादव समेत गांव के संभ्रांत नागरिक मौजूद थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*