जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कांग्रेस अपने न्याय पत्र के आधार पर बना रही बढ़त, चंदौली में जीतेगा गठबंधन का प्रत्याशी

चंदौली जिले के कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. नारायण मूर्ति ओझा का दावा है कि इस बार भाजपा सरकार को इंडिया गठबंधन पछाड़ने जा रहा है।
 

डॉ. नारायण मूर्ति ओझा का है दावा

चंदौली में जनता खुद रही लड़ रही है अपना चुनाव

विकास करने वाले प्रत्याशी को करेगी वोट

4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की  बनेगी सरकार

चंदौली जिले के कांग्रेस के मीडिया कोऑर्डिनेटर और वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. नारायण मूर्ति ओझा का दावा है कि इस बार भाजपा सरकार को इंडिया गठबंधन पछाड़ने जा रहा है। साथ ही साथ अपने न्याय पत्र के आधार पर अपने सहयोगी दलों के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रह है। अभी तक के चुनाव के फीडबैक से पता चल रहा है कि जुमलेबाजी एवं वादाखिलाफी करने वाली भाजपा सरकार से अब जनता त्रस्त हो चुकी है और इस बार के चुनाव में जनता खुद भाजपा के खिलाफ लड़ रही है ।

डॉ. नारायण मूर्ति ओझा का कहना है कि चंदौली की जनता इस बार विकास के मुद्दे पर वोट करने जा रही है और आने वाले दिनों में जो बेहतर विकास करेगा, उसके साथ  ही चंदौली की जनता खड़ी दिखायी देगी। 

 वहीं कांग्रेस के जिला मीडिया कोऑर्डिनेटर नारायण मूर्ति ओझा का यह भी दावा है कि इस बार जो लोग ब्राह्मण और क्षत्रिय को गाली देकर अपनी राजनीति कर रहे हैं, उनका आने वाले दिनों में अब सफाया होना तय दिखायी दे रहा है और रही बात ब्राह्मण-ठाकुर के नाम पर वोट मांगने की तो किसी जाति का मतदाता एक साथ किसी पार्टी का साथ नहीं जाता है। 

 

सबको याद होगा कि मायावती द्वारा पहले इसी ब्राह्मण ठाकुरों को तिलक तराजू वाले नारे लगाकर सरकार बनाने का काम किया गया, लेकिन जब ब्राह्मण ठाकुर उन्हें छोड़ दिए तो आज उनकी औकात क्या है, यह लोग खुद देख रहे हैं। इसलिए अब यह ब्राह्मण ठाकुर करके चुनाव लड़ने के दिन लद गए हैं। मैं तो निर्वाचन आयोग से यह भी कहूंगा कि ऐसा जो लोग कर रहे हैं ब्राह्मण ठाकुर को गाली देकर अपनी राजनीति कर रहे हैं ऐसे लोगों पर प्रतिबंध भी लगना चाहिए ।


 
डॉ. नारायण मूर्ति ओझा का का दावा है कि चंदौली में हमारे गठबंधन के प्रत्याशी के चुनाव जीतने की संभावना तेज है। वह चंदौली के विकास के लिए एक अच्छे प्रत्याशी हैं, जिनका चुनाव जनता करने जा रही है। हमारी पार्टी के न्याय पत्र के अनुसार महिलाओं को साढ़े 8 हजार रुपया प्रति माह, बेरोजगारों को नौकरी के साथ-साथ 1 लाख वार्षिक जो देने की बात कही जा रही है, उसे लोगों ने पसंद किया है। इसीलिए भाजपा सरकार से निराश लोग कांग्रेस को वोट देने जा रहे हैं।

 वह कहीं ना कहीं आने वाले दिनों में सरकार बनने के बाद यह भी सपना साकार हो जाएगा और कांग्रेस 70 साल राज की है तो आगे भी राज करेगी।

 अब देखना है कि 4 जून को इनका दावा कितना सच साबित होता है। जनता कांग्रेस की सरकार बनाकर  इंडिया गठबंधन द्वारा अपने सारे न्याय पत्र का समर्थन करती है या 5 साल के लिए इंतजार करने को कहती है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*