बिजली के करंट से 3 भेड़ों की मौत, पशु पालक ने की मुआवजे की मांग
लटकते बिजली तार से जमीन पर उतरा करंट तीन भेड़ों की मौत
बिजली विभाग की लापरवाही हुई उजागर
मुआवजे की होने लगी मांग
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत सैदूपुर कस्बा में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बुधवार को रामराज पाल के तीन भेड़ों की मौत हो गई, जबकि मौके पर मौजूद पशुपालक के चलते दर्जनों भेड़ों की जान बचा ली गई।
बताते चलें कि रामराज पाल का मुख्य व्यवसाय भेड़ पालन है। जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण होता है। दोपहर 2 बजे विद्युत पोल से बिजली का लटका तार किसान नंदलाल मौर्य की फसल सुरक्षा के लिए खेत में लगाए गए कटीले तार से छू गया, जिससे उसमें 440 वोल्ट का विद्युत करंट स्वचालित होने लगा था इसी बीच रास्ते से गुजरी रामराज की तीन भेड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। संयोग अच्छा रहा कि पशुपालक मौके पर मौजूद रहे जिससे अन्य भेड़ों के साथ किसी बड़े घटना को होने से बचा लिया गया।
घटना की सूचना पशुपालक रामराज पाल ने तहसील प्रशासन को देते हुए दुर्घटना में मृत्यु हुए भेड़ों के मुआवजा का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*