मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
CDO ने चकिया तहसील में सुनीं शिकायतें
4 मामलों का मौके पर हुआ निस्तारण
राजस्व से जुड़ी आयीं 14 शिकायतें
चंदौली जिले में शासन के निर्देश पर महीने के प्रथम शनिवार को चकिया तहसील सभागार में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के फरियादियों ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।
आपको बता दें की चकिया के समाधान दिवस में आज राजस्व के 14, पुलिस विभाग के 6, विकासखंड चकिया से संबंधित 2, नगर पंचायत चकिया से संबंधित 1 तथा शिक्षा विभाग से संबंधित 1 प्रार्थना पत्र पड़ा, जिसमें से 4 का निस्तारण मौके पर किया गया है तथा अन्य मामलों को विभागीय अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मामले के समयबद्ध और त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चकिया कुंदन राज कपूर, क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष त्रिपाठी, तहसीलदार चकिया सौरभ चंद्र, कोतवाल अतुल प्रजापति कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*