जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

कब चलेगा छेड़खानी करने वालों पर योगी बाबा का बुलडोजर, पीड़िता के परिवार को अभी भी कार्रवाई का इंतजार

स्मरण हो कि ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए बीते 3 फरवरी को चकिया जाते वक्त बाइक सवार दो युवकों ने पीछा कर रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की थी।
 

शहाबगंज थाना क्षेत्र की पीड़ित युवती लगा चुकी है SP से गुहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की उम्मीद

देखिए क्या करती है पुलिस

चंदौली जिला के शहाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ हुए छेड़खानी तथा उसके घर पहुंचकर मारपीट करने के एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पीड़िता को न्याय नहीं मिल सका है। जबकि पीड़िता का कहना है कि हमारे साथ इंसाफ के लिए योगी बाबा का बुलडोजर कब चलेगा।

बताते चलें कि प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कटिबंध है। वहीं भाजपा की सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए पूरा जोर दे रही है। लेकिन शहाबगंज थाना क्षेत्र की इस घटना ने महिला सशक्तिकरण के सभी दावों को बिफल कर दिया है। घटना के एक सप्ताह बीत गए अभी तक आरोपितों को गिरफ्तार करने में पुलिस की भूमिका संदीप रही है। जबकि पीड़ित पक्ष के लोग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के न्याय की बाट जोड़ रहे हैं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि उन्हें शहाबगंज पुलिस से न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है। उच्चाधिकारी यदि उन्हें न्याय दिलाने में बिफल रहे तो वह खुद लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की गुहार लगाएंगे।

स्मरण हो कि ब्यूटी पार्लर सीखने के लिए बीते 3 फरवरी को चकिया जाते वक्त बाइक सवार दो युवकों ने पीछा कर रास्ते में उसके साथ छेड़खानी की थी। आरोप है कि दोनों युवक उसके कपड़े तक फाड़ दिए थे, फिर चकिया से वापस घर लौटते वक्त शहाबगंज में भी दोबारा उसके साथ छेड़खानी करने का प्रयास किए थे। शोरगुल मचाने पर आसपास के लोगों के जुड़ जाने पर उसकी जान बच पाई थी।

 इसके बाद भी आरोपी अपनी आदत से बाज नहीं आये और उसके घर पर पहुंचकर भी पीड़िता तथा उसके पिता को आपत्तिजनक गालियां देने के साथ मारपीट भी की थी, किसी तरह 36 घंटे बाद शहाबगंज पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर ली। वही 7 फरवरी को पुलिस क्षेत्राधिकारी आशुतोष ने पीड़ित के घर जाकर बयान लिया था। पुलिस के समक्ष बयान, मेडिकल मुआइना, न्यायालय में बयान, सब कुछ पूरा होने के बाद भी अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। जिससे पीड़ित पक्ष को शहाबगंज पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं रह गई है।

इसे भी पढ़ें - पुलिस अधीक्षक ने कसी नकेल तो पीड़िता के पास पहुंचे सीओ साहब, आज दर्ज किया बयान

 वहीं पीड़िता का कहना है कि घटना के बाद से ही शहाबगंज पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और वह आरोपी पक्ष से मिलकर कार्य कर रहे हैं। पीड़ित पक्ष अब पुलिस उच्चाधिकारियों पर न्याय की उम्मीद लगाए हुए हैं। देखना है कि पुलिस उच्चाधिकारी पीड़ित पक्ष की उम्मीद पर कितना खरा उतरते हैं।

इसे भी पढ़ें -ब्यूटी पार्लर का काम सीखने जा रही युवती के साख छेड़खानी, काफी दूर तक पीछा करते रहे बदमाश

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*