तेज रफ्तार डंपर ने बिजली के खंभे में मारी टक्कर, बाल-बाल बची कई लोगों की जान

एक्सीडेंट के बाद खंभा टूटकर डंपर पर गिरा
ऐसे बच गयी चालक व खलासी की जान
सारे इलाके की बिजली सप्लाई हुयी बंद
पीने के पानी के लिए बिलबिलाये लोग
चंदौली जिला के चकिया कोतवाली अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सैदूपुर के समीप लगा बिजली के खम्भा में मंगलवार की भोर में अनियंत्रित डंपर ने धक्का मार दिया जिससे खम्भा टूटकर डंपर के ऊपर आ गया। जिससे आपूर्ति हो रही बिजली के खंभे में तार से आतिशबाजी जैसे स्पार्किंग होने लगी। आनन फानन में चालक और खलासी वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। वही भोर से ही बिजली आपूर्ति ठप होने से पीने के पानी के लिए लोग बिलबिलाये हुए हैं।

बताते चलें कि सैदूपुर का प्राथमिक विद्यालय इलिया चकिया मार्ग पर स्थित है। स्कूल की बाउंड्री के बाहर लबे रोड के किनारे बिजली का पोल लगा हुआ है। जिससे बिजली की आपूर्ति होती है। वही ठीक बगल में पुलिस चौकी स्थापित है। मंगलवार की भोर में बिहार प्रांत के भभुआ की ओर से आ रही डंपर वाहन चालक की लापरवाही से बिजली की पोल से टकरा गई। जिससे तेज धमाके के साथ पोल टूट कर डंपर के ऊपर गिर गया। खंभा के टूटते ही आपूर्ति हो रही बिजली के तार से आतिशबाजी जैसे शोले निकलने लगे। दुर्घटना के बाद घबराए चालक तथा खलासी ने वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। वही आसपास के लोगों ने बिजली विभाग के जेई को फोन करके आपूर्ति बंद कराई तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत का सांस लिया।
स्मरण हो कि सैदूपुर कस्बा इलिया चकिया मुख्य मार्ग पर स्थित है, जो बिहार प्रांत तथा जिले की सीमा को जोड़ता है। दिन हो या रात यहां बराबर छोटे से बड़े वाहनों का आवागमन रहता है। रात्रि के दौरान माल ढुलाई वाली गाड़ियां बडे स्पीड में फर्राटे भरती हैं। जिससे प्रायः दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। अभी पिछले दिनों गांधीनगर जंगल के समीप एक कंस्ट्रक्शन के माल ढुलाई में लगी डंपर वहां पेड़ से टकरा गई थी। संयोग अच्छा रहने से चालक सहित खलासी वहां भी बाल बाल बच गए थे। लगातार हो रही दुर्घटना के बाद भी ना तो परिवहन विभाग ऐसे वाहनों पर रोक लगा पा रहा है ना तो पुलिस ऐसे बेतरतीब चलाने वाले वाहनों पर ध्यान दे रही है। जिससे आने वाले दिनों में दुर्घटनाएं बढ़ने का खतरा मंडराता जा रहा है।

इधर बिजली खम्भा टूटने से बिजली आपूर्ति अभी तक ठप पडी हुई है जिससे सुबह से ही पानी के लिए लोग बिलबिलाये हुए हैं। क्षेत्र वासियों तत्काल विद्युत आपूर्ति शुरू कराये जाने का मांग किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*