शहाबगंज ब्लॉक में लगी आग, पांच बीघे का पुआल और भूसा जलकर हुआ राख

चंदौली जिले के शहाबगंज ब्लॉक स्थित सारिंगपुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लगने के जानवरों के लिए चार के रूप में रखा पुआल और रखा हुआ भूसा जलकर राख हो गया। ग्रामीणों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया ।
बता दें कि शहाबगंज ब्लॉक के सारिंगपुर गांव में दुख भंजन पांडे के घर अज्ञात कारणों से रखे हुए पांच बीघे के पुआल और गेहूं का भूसा में आग लग जाने के कारण जल कर राख हो गया। आग की लपट इतनी अधिक थी कि गांव में भगदड़ मच गई।
वहीं इसकी सूचना जैसे ही गांव की लोगों को हुई तो मौके पर पहुंचकर किसी तरह आपको बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग की लपट इतनी तेज थी कि पुआल और गेहूं का भूसा जलकर राख हो गया ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*