जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चिलचिलाती धूप में यूपी बिहार बार्डर पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम ने पुलिस बल के साथ चार पहिया वाहनों का किया जांच

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में निष्पक्ष,भय मुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है ।
 

बार्डर से सटे लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को होगा मतदान

शराब,कालाधन पर रखी जा रही है 24 घंटे नजर

 

चंदौली जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर जिले में निष्पक्ष,भय मुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव सम्पन्न कराने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है । चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही स्टेटिक टीम द्वारा 24 घंटे नजर रखी जा रही है।

आपको बता दें कि यूपी के साथ बार्डर से सटे बिहार में भी अंतिम चरण के मतदान एक जून को सम्पन्न होना है। जैसे-जैसे नजदीक आ रहा को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। संदिग्ध स्थलों पर चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया है। 

Static magistrate murali shyam

यूपी बिहार को जोड़ने वाली मालदह गांव के रास्ते पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम के देखरेख में आने जाने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रही है। कैमरे की निगाह बानी में गहनता पूर्वक जांच किया जा रहा है। जिससे शराब व अवैध असलहों का प्रयोग चुनाव प्रभावित करने में नही किया जा सके। क्योंकि चुनाव आते ही शराब तस्करी, अवैध असलहों, चुनाव सामग्री व कालेधन का प्रवाह बढ़ जाता है।जो चुनाव को बड़े स्तर पर प्रभावित करते हैं। 

Static magistrate murali shyam


स्टेटिक मजिस्ट्रेट मुरली श्याम ने बताया कि बार्डर का गांव होने से आने जाने वाले वाहनों की जांच पुलिस की देखरेख में किया जा रहा है। जिससे किसी प्रकार की अवैधानिक सामान का आवागमन न होने पाएं।


इस दौरान जांच टीम में बृजेश कुमार सिंह, बबिता पाल, देवेन्द्र भारती,विनय कुमार उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*