चकिया पुलिस ने दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार, एक के खिलाफ जारी था वारंट, एक था गैंगस्टर एक्ट का अपराधी
चंदौली जिले के चकिया पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एक अभियुक्त के खिलाफ न्यायालय से वारंट तथा दूसरे के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई हुई थी। जिसके तहत गिरफ्तारी हुई है।
आपको बता दे की पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे है अभियान के क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 0052/24, 001/24धारा 3(1) धारा 8/20/21 गैंगस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्त विशाल उर्फ मंटू पुत्र वीरेंद्र शाह निवासी माल गोदाम रोड वार्ड नंबर 2 शास्त्री नगर सैयदराजा जिला चंदौली को गिरफ्तार किया गया है।
इसी क्रम में चकिया पुलिस टीम द्वारा वाल्मीकि पुत्र रामलोचन निवासी ग्राम बलिया कला थाना चकिया जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट जारी था और पुलिस को इसकी कई दिनों से तलाश थी।
इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक अवध बिहारी यादव, हेड कांस्टेबल अनुज यादव, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, महिला उपनिरीक्षक मीरा यादव, मुख्य आरक्षी अरुण गिरी, आरक्षी प्रदीप यादव सम्मिलित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*