गरीबों की सेवा पुनीत कार्य, कंबल वितरण कार्यक्रम में बोले सुशील सिंह

शिखर नेत्रालय जेठमलपुर में कार्यक्रम
मुफ्त नेत्र परीक्षण के साथ-साथ कंबल वितरण
आयोजकों को विधायक ने किया प्रोत्साहित
चंदौली जिले के सैयदराजा इलाके के शिखर नेत्रालय जेठमलपुर में शनिवार को लीलावती देवी जी के विशेष योगदान को लेकर नि :शुल्क कम्बल वितरण व नि :शुल्क नेत्र परीक्षण का भी कार्यक्रम हुआ। विधायक सुशील सिंह ने ऐसे आयोजन करने वालों की तारीफ की और कहा कि ऐसे कार्य करने वालों का प्रोत्साहन किया जाना चाहिए।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सैयदराजा विधायक सुशील सिंह रहे। इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि गरीबों की सेवा करने से बड़ा कोई पुनीत कार्य नहीं होता है। आज इस भाग दौड़ की जिंदगी में कम से कम समय निकालकर इस तरह के जो भी कार्य किए जा रहे हैं। यह सराहनीय काम है। ऐसा काम करने वालों की सराहना के साथ साथ प्रोत्साहन किया जाना चाहिए।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि वह आयोजक राकेश पाण्डेय का आभार व्यक्त करते हैं, जिनके प्रयास से शिखर नेत्रालय द्वारा निशुल्क नेत्र परीक्षण का भी कैंप लगा था। असहायों ने कंबल पाकर व नेत्र की जांच करायी और सभी लोग वहां खुश दिखे।
इस मौके पर महेंद्र सिंह प्रमुख प्रतिनिधि, डॉ. गोपाल सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, विपिन सिंह, विजयी कुशवाहा, शिवकुमार मौर्य, नंदकिशोर पांडेय, सत्येंद्र पांडेय मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन आनंद कुमार पांडेय ने किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*