चंदौली नगर पंचायत की मतगणना शुरू, जानिए कौन चल रहा हैं सबसे आगे
चंदौली नगर पंचायत की मतगणना के आने लगे रुझान
मुख्य मुकाबला इन दो उम्मीदवारों के बीच
जानिए किसने किसको पछाड़ा
इसे भी पढ़े...चंदौली नगर पंचायत में भारी उलटफेर निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव जीते, भाजपा के ओपी सिंह को 399 वोटों से हराया
चंदौली नगर पंचायत की मतगणना शुरू हो गई है और यहां पर मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और निर्दलीय उम्मीदवार के बीच देखने को मिलने की उम्मीद लगायी जा रही है। वहीं अन्य उम्मीदवार भी मतगणना में एक दूसरे को आगे पीछे करने में जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं।
चंदौली नगर पंचायत में अगला चेयरमैन कौन होगा....
नगर पंचायत चंदौली:- अध्यक्ष पद चक्र संख्या-03 मतगणना परिणाम
चंदौली नगर पंचायत में 1 से लेकर 13 वार्ड तक के मतगणना की स्थिति, हुआ है बड़ा उलटफेर
चंदौली जिले के नगर पंचायत चंदौली के मतगणना में 13 वार्डो की मतगणना के साथ रुझान का कुछ इस तरह आंकड़ा रहा है।
पहले स्थान पर सुनील यादव उर्फ गुड्डू जिनका कार चुनाव निशान है 2137 मत प्राप्त किए हैं।
दूसरे स्थान पर भाजपा के ओपी सिंह 13 वार्ड की की मतगणना के बाद 1792 मत प्राप्त किए हैं।
तीसरे स्थान पर बीएसपी के देवी शरण कुल 1407 मत प्राप्त किए हैं ।
इस मतगणना में अब तक बढ़त देखी जाए तो 345 मत से निर्दल प्रत्याशी कार सुनील यादव की बढ़त बनाए हुए हैं जो कि लगातार बढ़त कायम रखे हुए हैं।
चंदौली मे प्रथम चरण मतगणना का आया अपडेट, निर्दल प्रत्यासी सुनील यादव गुड्डू आगे
सुनील यादव निर्दल - 937
ओपी सिंह बीजेपी - 796
देवी शरण बसपा - 71
इसे भी पढ़े...चकिया नगर पंचायत चुनाव में मिलने लगे मतगणना के रुझान, जानिए किसको लगा तगड़ा झटका
इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ, मिलने लगे ताजा रुझान
इसे भी पढ़े...मुगलसराय में भी मतगणना शुरू, जानिए ताजा रुझान और वोटों का हर एक अपडेट
140 वोट से निर्दल प्रत्यासी सुनील यादव गुड्डू आगे भाजपा दूसरे नंबर पर चल रहे है...
नगर पंचायत चंदौली प्रथम चक्र की गणना में ओपी सिं 796 सुनील यादव 936 दर्शन सिंह 211 देवी शरण जायसवाल 719 विवेक गुप्ता 67 रत्ना सिंह पंचानवे मत प्राप्त किया
इसे भी पढ़े....सैयदराजा नगर पंचायत की मतगणना प्रारंभ, मिलने लगे ताजा रुझान
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*