मंडलीय उद्योग बंधुओं की समीक्षा के दौरान इन अफसरों पर नाराज हुए कमिश्नर साहब, रोक दिया इस अधिकारी का वेतन
मंडलायुक्त ने की मंडलीय उद्योग बंधुओं के साथ की समीक्षा
चंदौली के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने का दिया निर्देश
उद्यमियों से पेनाल्टी का है मामला ऐसे होगा हल
चंदौली जिले में मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बृहस्पतिवार को मंडलीय उद्योग बंधुओं की समीक्षा बैठक की। जिसमे वाराणसी मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कहा है कि विद्युत विभाग द्वारा सर्वे के बाद उद्यमियों पर पेनाल्टी स्वरूप अतिरिक्त बिल वसूलने का मसला पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम चंदौली के मुख्य अभियंता के नेतृत्व में कमेटी बनाकर निस्तारित कराया जाएगा।
वही मंडलायुक्त को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-1 में 33/11 केवी के नए सब-स्टेशन की स्थापना के लिए 4.16 करोड़ रुपये बजट के संबंध में मुख्य अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम चंदौली ने बताया कि आरडीएसएस स्कीम के तहत डीपीआर केंद्र सरकार के पास लंबित है। उसे जल्द स्वीकृति मिलने की उम्मीद है।
इस बैठक में चंदौली के लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता न रहने और डीपीआर न प्रस्तुत करने पर उनका वेतन रोकने का निर्देश मंडलायुक्त ने दिया है। कहा कि उक्त प्रोजेक्ट लोक निर्माण विभाग वाराणसी के चीफ इंजीनियर कराएं।
मंडलायुक्त ने कहा कि यूपीसीडा द्वारा रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज-एक और फेज-दो में सीसी रोड निर्माण, नाली, फुटपाथ, ट्रक पार्किंग, पार्क डेवलपमेंट सहित अन्य विकास कार्यों के लिए अटल इंफ्रॉस्ट्रक्चर मिशन के तहत लगभग 101 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई है। अग्निशमन, यूपीसीडा और आवास विकास विभाग को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के संबंध में मंडलायुक्त ने तेजी लाने का निर्देश दिया।
कहा कि विद्युत विभाग करखियांव स्थित बीडी मेंचर को विद्युत कनेक्शन देने के संबंध में चीफ इंजीनियर तेजी लाएं। बैठक में संयुक्त आयुक्त उद्योग उमेश सिंह समेत मंडल के विभिन्न उद्योग बंधु मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*