अब सत्ता पक्ष के लोगों पर भी होगी कार्रवाई, आचार संहिता उल्लंघन करने वाले हो जाएं सावधान
मनोज सिंह डब्लू पर सैयदराजा में दर्ज हुआ मामला
पुलिस द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए की गयी तैयारी
उपद्रवी लोगों को किया जा रहा है चिन्हित
सभी दलों संदिग्ध लोगों पर होगी कार्रवाई
बता दें कि सोमवार होली के दिन सैयदराजा थाना अंतर्गत कस्बे में खुली जीप में समाजवादी पार्टी के लोगों का बैनर व पोस्ट लगी हुई गाड़ी के साथ कस्बे में गोल बनाकर होली खेलने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर 26 मार्च दिन मंगलवार को आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया और विधिक कार्यवाही करने में जुट गई है।
इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि होली के दिन समाजवादी पार्टी के बैनर लगी हुई गाड़ी के साथ कस्बे में होली खेलने का वीडियो वायरल हो रहा था , जिसको देखते हुए उनके खिलाफ 171 H के तहत एनसीआर दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मनोज सिंह व के खिलाफ 23 मार्च को 107 /116 की कार्यवाही की गई है । उन्होंने कहा कि उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो चुनाव में गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इसके साथ ही सत्ता पक्ष लोगों के बारे में भी कहा कि यदि उनके द्वारा भी आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है, तो उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अब देखना है कि सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह व के ऊपर मुकदमा दर्ज करने के बाद अब सत्ता पक्ष के किन-किन लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की जाती है या केवल कोरम पूरा ही किया जाता है।
वैसे भी विपक्ष का आरोप है कि सत्ता पक्ष के दबाव में आकर पुलिस द्वारा यह कार्यवाही की गई है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*