जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पानी के लिए तड़प रही है सड़क के किनारे घायल गाय, सुध नहीं ले रहे हैं जिले के गौ-रक्षक

लौंडा झांसी गांव के नेशनल हाईवे पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के पास घायल अवस्था में एक गाय दो दिन से सड़क के किनारे पानी के लिए तड़प रही थी।
 

पानी के लिए तरस रही थी 2 दिन से गाय

सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी गाय

प्रवीण कुमार पांडेय ने पानी पिलाकर की अपील

चंदौली जिले के यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के पास एक गाय दो दिन से घायल अवस्था में पड़ी थी,  जिसे देककर किसी का दिल नहीं पसीज रहा था। जब एक राहगीर ने देखा तो गाय को पास के घर से पानी मांगकर लाकर पिलाया और उसके इलाज के लिए डीएम-सीडीओ को फोन किया।

आज वाराणसी की ओर जा रहे एक राहगीर ने देखा तो तत्काल गाय को पास के घर से पानी मांग कर लाकर पिलाया और उसके बाद डीएम व सीडीओ साहब से बात कर उसके इलाज का व्यवस्था भी कराया।

आपको बता दे की लौंडा झांसी गांव के नेशनल हाईवे पर यथार्थ नर्सिंग कॉलेज के पास घायल अवस्था में एक गाय दो दिन से सड़क के किनारे पानी के लिए तड़प रही थी, जिसे कोई भी पानी पिलाना मुनासिब नहीं समझ रहा था।

Injured Cow

घायल गाय तपती गर्मी में पानी के लिए भी तरस रही थी और तड़प रही थी। घायल होने की वजह से वह कहीं चल नहीं पा रही थी। वाराणसी की ओर जा रहे प्रवीण कुमार पांडेय ने देखा तो उन्होंने पास के घर से पानी मांग कर गाय को पिलाया। इसके बाद डीएम व सीडीओ साहब को फोन करके मदद मांगी और गाय की समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा।
इसके बाद तुरंत ही गाय की मदद के लिए डीएम और सीडीओ साहब ने संबंधित लोगों को फोन किया और उसके इलाज की व्यवस्था भी करायी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*