होली की खुशियों के बीच जिले के 4 परिवारों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, जानिए कहां-कहां हुयीं घटनाएं
चंदौली जिले में होली की खुशियों के दौरान चार परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। इकलौता चिराग सहित चार लोगों की हुई मौत से परिवार सदमे में है।
आपको बता दें कि जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चौरहट गांव के साहू पूरी मोड़ के समीप डी जे के धुन पर नाच रहे लोगों पर शराब के नशे में चूर कार चालक ने अपनी गाड़ी से रौद दिया, जिसमें एक बच्चे सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया ।
लोग अलग-अलग तरीके से होली का जस्न मना रहे थे कि इसी दौरान साहू पूरी मोड पर भी गांव के लोग डी जे के धुन पर नाच रहे थे और तभी नशे में चूर एक कार नाच रहे लोगों को रौदते हुए घर में घुस गई, जिससे तत्काल दो लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें कार में सवार चालक और एक सहयोगी भी शामिल है।
वही धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के विनोद कुमार का एकलौता पुत्र भी होली खेलने के बाद तालाब में मित्रों के साथ नहाने गया था की इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया उसको बचाने के लिए उसका मित्र पालटू भी डूब रहा था लेकिन आसपास के लोगों ने बचा लिया लेकिन सूर्यकांत डूब गया।
जानकारी के अनुसार धीना थाना क्षेत्र के बहेरी गांव के विनोद कुमार का 10 वर्षी पुत्र सूर्यकांत अपने मित्र पालटू और मोनू के साथ होली खेलने के बाद तालाब में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में डूबने लगा जिसे देख पालटू बचाने की कोशिश किया तो वह भी डूबने लगा, तीसरा मित्र मोनू ने जब हल्ला किया तो आसपास के लोगों ने तालाब में कूद कर पालटू को तो बचा लिया लेकिन तब तक सूर्यकांत डूब चुका था उसे तत्काल डूबे हुए पानी से निकलकर कमालपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया।
इकलौती पुत्र की मौत के बाद परिजनों में कोहरा मच गया। पुलिस को बिना सूचना दिए ही परिजनों ने सबका अंतिम संस्कार कर दिया।
तीसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव की है । जहा एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में पंखे से लटकते हुए शव मिलने से हड़कंप मच गया। तत्काल सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार माधोपुर गांव के राकेश उपाध्याय जो सिंचाई विभाग में सरकारी कर्मचारी थे उनका शव उनके घर में ही पंख से लटकते हुए संदिग्ध अवस्था में पाया गया । इस घटना के बाद गांव में भी सन्नाटा छा गया और होली का त्यौहार पूरी तरह से मातम में बदल गया ।
तत्काल सूचना के बाद सदर कोतवाल गगन राज सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए जिला अस्पताल भेज दिए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*