स्वीप अभियान के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, युवाओं को मतदान के लिए किया जा रहा प्रेरित
मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यक्रम
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने दिया संदेश
बताया राष्ट्र निर्माण में मतदान का खास महत्व
चंदौली जिले में मां मंशा देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बरहनी में शुक्रवार को स्वीप योजना के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें लोकसभा चुनाव में युवाओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी सदर व ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने कहा कि सभी युवाओं को अपने मत का उपयोग करना चाहिए, ताकि राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके। मतदान के महापर्व में बुर्जुग हो या नौजवान सभी को मतदान करना नितांत आवश्यक है। यह मतदान नहीं राष्ट्र के लिए महादान है। युवाओं को इस महापर्व में बढ़ चढ़कर योगदान करने की जरूरत है। मतदान के महापर्व में एक एक मत का अपना मजबूत भविष्य है। वही अंत मे मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान कर सभी मतदाताओं को राष्ट्रधर्म का पालन करने की अपील किया।
इसके पूर्व विभिन्न प्रकार के रंगोली, गोष्ठी, गायन व मेहंदी के माध्यम से छात्रों को जागरूक किया गया। वही इस मौके पर तहसीलदार अजीत कुमार सिंह, नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव, प्रबंधक सुनील सिंह, प्राचार्य डॉ. समर बहादुर सिंह, डॉ. विनोद तिवारी, बबलू यादव, गणेश मौर्या, राजू श्रीवास्तव, रेखा सिंह, श्वेता मिश्रा, पंकज यादव, अब्दुल अलीम, उपासना, ज्योति सिंह, अनुप्रिया पांडेय, खुशी सिंह, अमृता त्रिपाठी, जूही आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन अशोक वर्मा, उमेश सिंह व अरुण कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*