जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

इलिया कस्बा में हौसला बुलंद चोरों ने नगद सहित 10 लाख से अधिक का माल किया पार

इलिया कस्बा में हौसला बुलंद चोरों ने रविवार की रात बिजली विभाग के ठेकेदार सेचन विश्वकर्मा के घर को निशाना बनाया। और 5 लाख नगद सहित लाखों का जेवरात पार कर दिया।
 

कस्बा में चोरी की बड़ी घटना के बाद पुलिस को भनक तक नहीं

इलिया पुलिस के लिए चुनौती है चोरी की यह घटना

 10 लाख से अधिक का सामान हो गया चोरी

चंदौली जिला के इलिया कस्बा में हौसला बुलंद चोरों ने रविवार की रात बिजली विभाग के ठेकेदार सेचन विश्वकर्मा के घर को निशाना बनाया। और 5 लाख नगद सहित लाखों का जेवरात पार कर दिया। परिजनों की सूचना पर सोमवार की सुबह पहुंची पुलिस मौका मुआइना कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।

 बताते चलें कि इलिया कस्बा निवासी सेचन विश्वकर्मा का मकान बस्ती से कुछ दूरी पर है। मकान के बाहर उनकी मड़ई भी है। आसपास में अन्य कोई मकान नहीं है। बगल में पेड़ लगे हुए हैं रात के दौरान सेचन तथा उनकी पत्नी मकान के बाहर मड़ई में तथा परिवार के अन्य सदस्य मकान के अंदर सोए हुए थे। चोरों ने मौके का लाभ उठाकर पेड़ से चढ़कर छत के ऊपर सीढी के रास्ते मकान के कमरे में आए। और एक कमरे में रखे बड़े बॉक्स में लगे ताला को तोड़कर उसमें रखा 5 लाख रुपए नगद सोने और चांदी की कीमती जेवरात चुरा लें गये। भोर के वक्त परिवार के सदस्य उठे तो कमरे में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था वही बड़े बॉक्स का ताला टूटा हुआ था। जिस पर परिवार वालों के होश उड़ गए देखा तो नगदी रुपए और सभी जेवरात गायब थे। चोरी के इस घटित घटना में लगभग 10 लाख से अधिक के चोरी होने का अनुमान लगाया गया।

 Theft in Eliya Kasba

जानकारी होते ही परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सुबह आई पुलिस ने मौका मुआइना किया। अभी दो दिन पूर्व थाना क्षेत्र के तियरी गांव के एक बिल्डिंग मटेरियल के दुकान में चोरी की घटना घटित हुई थी। वहीं कस्बे में अब तक की सबसे बड़ी चोरी की घटना घटित होने से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। थाना से कुछ दूरी पर चोरी की इतनी बड़ी घटना पुलिस के लिए खुली चुनौती बनी हुई है। क्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी की चार-पांच घटनाएं घटित हुई लेकिन पुलिस अभी तक किसी भी मामले का पर्दाफाश करने में पुलिस विफल रही है। जिससे ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है।

इस मामले में प्रभारी निरीक्षक हरिश्चंद्र सरोज का कहना है की चोरी की घटना की तहरीर मिली है मामले की छानबीन की जा रही है शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub