सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफल कृति त्रिपाठी को लोग दे रहे बधाई, डॉ. केएन पांडेय ने किया सम्मानित
सिविल सर्विसेज में सफल कृति को रिश्तेदार भी दे रहे बधाई
जिले का सम्मान बढ़ाने वाला किया है काम
घर पर पहुंच रहे रिश्तेदार व सामाजिक कार्य करने वाले लोग
आपको बता दें कि बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. केएन पांडेय समर्थकों और पार्टी नेताओं के साथ मुगलसराय के गोधना मोड़ स्थित कृति त्रिपाठी के घर पहुंचे और स्मृति चिन्ह, बुके व अंगवस्त्रम देकर उनका सम्मान करते हुए कहा कि आईएएस बिटिया ने न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि उन लड़कियों के लिए प्रेरणा श्रोत बनी हैं, जो संसाधनों की कमी के बावजूद आईएएस और आईपीएस बनने को प्रयत्नशील हैं।
सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सफल कृति त्रिपाठी का बारे में डॉ. पांडेय ने कहा कृति की सफलता हजारों बच्चियों को प्रेरणा देगी। पहले पीसीएस और अब आईएएस की परीक्षा पास कर जिले का मान बढ़ाया है। बगैर कोचिंग के खुद से तैयारी कर यह उपलब्धि हासिल करना बड़ी बात है।
वहीं कुछ रिश्तेदार भी घर जाकर बधाई दे रहे हैं। अपनी रिश्ते की बहन को आईएएस बनने की खुशी में घर पर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई देने पहुंचे। उनके साथ छोटे भाई सौरव मिश्रा एवं हिमांशु द्विवेदी रहे। सभी ने कृति को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*