DIG साहब के टोकने के बाद अब स्कूल को मिलेगा फर्नीचर, जमीन पर नहीं बैठेंगे बच्चे
लौंदा प्रथम के स्कूल का डीआईजी ने किया था दौरा
कहा- जब स्कूल मॉडल हो गए तो क्यों नहीं है फर्नीचर
बेसिक शिक्षा अधिकारी बोले- जल्द होगी फर्नीचर की व्यवस्था
आपको बता दें कि नियामताबाद विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय लौंदा प्रथम में डीआईजी डॉ. ओपी सिंह ने बूथ का निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने देखा कि विद्यालय में गर्मी के मौसम में बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ रहे हैं। पहले तो वह बच्चों को देखकर चौंक गए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय मॉडल हो गए हैं, फिर यहां क्यों ऐसी स्थिति है।
इस दौरान वहां की प्रधानाध्यापिका को बुलवाया और पूछा- क्या विद्यालय में फर्नीचर नहीं है। कहा कि नहीं है सर। इसके बाद अधिकारी कुछ देर मंथन करने के बाद वहां से आगे बढ़ गए। बच्चे उन्हें आशा भरी नजरों से निहारते रहे। कहा कि कड़ी धूप और गर्मी होने से जमीन काफी गर्म थी, इसके बावजूद बच्चे जमीन पर ही बैठकर पढ़ रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय मॉडल हो गए हैं। यहां फर्नीचर नहीं है... इस पर प्रधानाध्यापिका ने कहा कि फर्नीचर नहीं है। ऐसी ही हालत जिले के सैकड़ों स्कूलों में है, जहां आज भी बच्चों को पढ़ने के लिए टेबल-बेंच नहीं मिले हैं।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में ग्राम पंचायत के सहयोग से फर्नीचर लगाए जा रहे हैं। जल्द ही यहां के लिए भी व्यवस्था होगी। प्राथमिक विद्यालय लौंदा प्रथम में भी शीघ्र ही फर्नीचर की व्यवस्था करा दी जाएगी, ताकि बच्चों को जमीन पर बैठकर न पढ़ना पड़े।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*