पटना एवं गया से प्रयागराज जं. के लिए कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का ऐलान, इन ट्रेनों में मिलेगा रिजर्वेशन
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/client/88752/uploaded/55cf2640e0ea260ee279827f0f32ee81.jpg)
महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का ऐलान
पटना से प्रयागराज के लिए 4 स्पेशल ट्रेन
जानिए किन-किन तारीखों में खुलेगी ये ट्रेन
महाकुंभ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 4 कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया और इनको चलाने के दिनों की भी घोषणा कर दी। इन स्पेशल ट्रेनों में प्रयागराज आने जाने वाले तीर्थयात्री आसानी से यात्रा कर सकते हैं।
![](https://chandaulisamachar.com/static/c1e/static/themes/1/88752/3552/images/Hariom---CPS.jpeg)
1. गाड़ी सं. 03219 पटना-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
2. गाड़ी सं. 03220 प्रयागराज जं.-पटना कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
3. गाड़ी सं. 03689 गया-प्रयागराज जं. कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
4. गाड़ी सं. 03690 प्रयागराज जं.-गया कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 10, 11, 17, 18, 25, 26, 27 जनवरी तथा 08, 09, 10, 16, 17, 18, 22, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2025 को किया जाएगा ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*