जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

DDU जंक्शन पर आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम का हुआ शुभारंभ

 

चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन के फ्लाईओवर केबिन में गुरुवार को नवस्थापित आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ सफलतापूर्वक रेल परिचालन कार्य का शुभारंभ किया गया।


आप को बता दें कि यार्ड में पूर्वी छोर पर स्थित फ्लाईओवर केबिन में 23 रुट की क्षमता वाला नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम ट्रेनों के बेहतर परिचालन क्ष्मता में सहायक होगा। यह नया सिस्टम सभी आधुनिक सिग्नलिंग सेफ्टी एसेट जैसे आईपीएस, यूएफएसबीआई, डॉटा लॉगर आदि अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। 


इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (वर्क्स) मनीष कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इक़बाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*