चंदौली जिले के पीडीडीयू जंक्शन के फ्लाईओवर केबिन में गुरुवार को नवस्थापित आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ सफलतापूर्वक रेल परिचालन कार्य का शुभारंभ किया गया।
आप को बता दें कि यार्ड में पूर्वी छोर पर स्थित फ्लाईओवर केबिन में 23 रुट की क्षमता वाला नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम ट्रेनों के बेहतर परिचालन क्ष्मता में सहायक होगा। यह नया सिस्टम सभी आधुनिक सिग्नलिंग सेफ्टी एसेट जैसे आईपीएस, यूएफएसबीआई, डॉटा लॉगर आदि अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजेश पांडेय वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बीके यादव, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता (वर्क्स) मनीष कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इक़बाल अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*