बिजली उपभोक्ता ध्यान दें : लगभग 8 घंटे तक बिजली सप्लाई रहेगी ठप

चंधासी इलाके में आज सड़क चौड़ीकरण के काम
10 बजे से शाम 4 बजे के बीच बंद रहेगी बिजली
उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी मनोज कुमार कश्यप ने दी है जानकारी
चंदौली जनपद के चंधासी इलाके में आज सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे करीब 2 दर्जन गांव व मुहल्ले प्रभावित होंगे। इसके लिए उपभोक्ताओं से सहयोग करने की अपील की गई है। इस इलाके में आज लगभग 8 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान कम से कम 4 से 5 हजार घरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इस बात की जानकारी देते हुए उपकेंद्र के एसडीओ मनोज कुमार कश्यप ने कहा है कि सड़क चौड़ीकरण के काम के चलते आज चंधासी फीडर से होने वाली बिजली सप्लाई सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे के बीच बाधित रहेगी। चंधासी विद्युत उपकेंद्र के उपखंड अधिकारी मनोज कुमार कश्यप ने जानकारी देते हुए बताया है कि सड़क चौड़ीकरण में लगी संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य को देखते हुए चंधासी विद्युत उपकेंद्र पर 33 केवी फीडर की सप्लाई गुरुवार को लगभग 8 घंटे बंद रहेगी।
सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखने का फैसला किया गया है, क्योंकि सड़क चौड़ीकरण के काम के दौरान बिजली के खंभों और उससे जुड़े अन्य कार्यों पर काम किया जाना है। सड़क चौड़ीकरण में लगी एजेंसी के द्वारा बिजली सप्लाई बंद करने की भी मांग की गई थी। इसलिए आज लगभग 8 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इस दौरान कम से कम 4 से 5 हजार घरों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*