मुगलसराय में होली की रात शराब पार्टी के दौरान चली गोली, युवक घायल, कोतवाल बोले गिट्टी से घायल

देर रात युवकों की शराब पार्टी
मौज-मस्ती के दौरान असलहे से अचानक फायर
घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर के नई बस्ती में होली की देर रात युवकों की शराब पार्टी के दौरान असलहे से अचानक फायर होने से एक युवक घायल हो गया। साथियों ने ही उसे आनन फानन में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि युवक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लग सकी। मुगलसराय कोतवाली प्रभारी ने घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।

जानकारी के अनुसार नई बस्ती स्थित होटल सरस्वती के ठीक सामने एक दुकान में एक दर्जन युवक शराब पार्टी कर रहे थे। बताया जाता है कि यीशु जायसवाल नामक युवक असलहा लिए हुए था। नाच गाने के दौरान ही असलहे से फायर हो गया। पटेल नगर के आकाश शर्मा को छर्रा लगा जिससे वह घायल हो गया। घटना से खलबली मच गई। साथियों ने ही युवक को गोधन मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। हालांकि बताया जाता है कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है।
इस संबंध में मुगलसराय कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि एक युवक गिट्टी से घायल हुआ है। युवक ने इस घटना के बारे में बताया, लेकिन परिजनों ने युवक को इलाज के लिए घर ले जाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि युवक के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि उसे गोली लगी थी या गिट्टी से चोट आई थी। फिलहाल, घटना की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल सकेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*