मंच से राज्यसभा सांसद साधना सिंह को सीएम ने दी बधाई, बोले- अच्छा कार्य करने वालों को मिलता है पुरस्कार
योगी बोले- 6 साल के कार्यकाल का मिला है इनाम
डबल इंजन की सरकार ऐसे ही देती है पुरस्कार
साधना ने भी जताया आभार
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपाइयों में उत्साह देखने को मिल रहा था। भाजपाईयों का उत्साह उसे समय और दुगना हो गया जब राज्यसभा निर्वाचित सांसद श्रीमती साधना सिंह का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तहे दिल से बधाई देते हुए कहा कि यह डबल इंजन की मोदी की सरकार है, जिसमें अच्छे कार्य करने वालों को पुरस्कार मिलता रहता है।
साधना सिंह के बारे में कहा कि इसका जीता-जागता एक सबूत आपके सामने प्रस्तुत है कि विधायक के रूप में सेवा करने वाली साधना सिंह को जब दूसरी बार विधायक का टिकट नहीं मिला तो उसके कुछ दिन बाद ही मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा सांसद बनाकर उनके कार्यकाल को 6 साल कर दिया। इससे पता चलता है कि पार्टी में कार्यकर्ताओं को समय समय पर याद करते पार्टी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देती है।
साधना सिंह ने कहा कि राज्यसभा सांसद के रूप मे 6 साल का कार्यकाल है। लोगों को अब मोदी की गारंटी पसंद आ रही है। सरकार के द्वारा किया जा रहा वादा पूर्ण हो रहा है। वह मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह तो योगी जी बड़प्पन है, जो मेरे जैसे कार्यकर्ता की तारीफ कर हौसला बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम के बाद राज्यसभा सांसद साधना सिंह के समर्थकों का उत्साह और बढ़ गया। उनके समर्थकों का जोश और भी दुगना हो गया और नारेबाजी के साथ सभी सभा स्थल से वापस लौटे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*