चंदौली लोकसभा चुनाव सपा ने बना दी 4 सदस्यीय संचालन कमेटी, जानिए कौन हैं शामिल
चंदौली प्रत्याशी का चुनाव संचालन करेंगे सुरेंद्र पटेल
तीन जिलों के जिलाध्यक्ष हैं शामिल
बूथवार व जोनवार प्रचार-प्रसार की बनाएंगे योजना
चंदौली लोकसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने आए प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह के चुनाव संचालन के लिए सपा ने चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। इस कमेटी का मुखिया सपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र पटेल को बनाया गया है, ताकि किसी तरह की कोई समस्या न हो।
इस बारे में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू ने बताया है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने चंदौली लोकसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह के चुनाव संचालन के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है।
इस टीम की जिम्मेदारी प्रमुख रूप से पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल को दी गई है। सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा जारी पत्र में सुरेंद्र पटेल के साथ ही वाराणसी जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, जिलाध्यक्ष चंदौली सत्यनारायण राजभर और पूर्व जिलाध्यक्ष मीरजापुर शिव शंकर यादव को भी कमेटी में रखा गया है।
चुनाव संचालन कमेटी के सदस्य चंदौली लोकसभा क्षेत्र के सभी पांचों विधानसभाओं में जोनवार, सेक्टरवार एवं बूथवार बैठक कर पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में मदद करेंगे।
बता दें कि वाराणसी जिले के रहने वाले सुरेंद्र पटेल कई बार विधायक और सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। जमीन से जुड़े नेता हैं। इसका लाभ पार्टी के प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह को जरूर मिलेगा। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की मांग पर अखिलेश यादव ने पहले सुरेंद्र पटेल को वाराणसी संसदीय सीट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ प्रत्याशी घोषित किया था। बाद में सपा का कांग्रेस से समझौता होने के बाद यह वाराणसी सीट कांग्रेस के खाते में चली गई तो अब उनको यह नयी जिम्मेदारी दी गयी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*