जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले में खुलेंगी 19 नई सहकारी समितियां, होगा इन इलाके के लोगों को लाभ

किसानों की स्थानीय स्तर पर खेती से संबंधित सामानों की आपूर्ति के लिए पहले चरण में 19 नई सहकारी समितियों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। न्याय पंचायतवार किसानों की समितियां बनाने का काम शुरू हो गया है।
 

समितियों की स्थापना के लिए पांच बिस्वा जमीन की जाएगी निर्धारित

चकिया में 8 और शहाबगंज में 7 समितियां बनेंगी

नौगढ़ में भी 4 नई सहकारी समितियां होंगी स्थापित

किसानों को समितियों का सदस्य बनाने की प्रक्रिया शुरू

चंदौली जिले में किसानों की स्थानीय स्तर पर खेती से संबंधित सामानों की आपूर्ति के लिए पहले चरण में 19 नई सहकारी समितियों के निर्माण की मंजूरी दी गई है। न्याय पंचायतवार किसानों की समितियां बनाने का काम शुरू हो गया है।

आपको बता दें कि चकिया, शहाबगंज और नौगढ़ विकास खंड में 19 नई सहकारी समितियां की स्थापना की जाएगी। सहकारी समितियां पांच बिस्वा जमीन पर स्थापित की जाएंगी। चकिया विकास खंड के पांच न्याय पंचायत में आठ नई सहकारी समितियां की स्थापना के लिए अभियान शुरू हो गया है।

बताते चलें कि शहाबगंज विकास खंड में चार सहकारी समितियां हैं। यहां 7 नई सहकारी समितियां स्थापित की जाएंगी। नौगढ़ विकास खंड में चार सहकारी समितियां हैं। इस विकास खंड के 4 न्याय पंचायतों में नई सहकारी समितियों की स्थापना होगी।

जिले के नियमताबाद, चंदौली और धानापुर विकास खंड के कई न्याय पंचायतों में सरकारी समितियां नहीं है। यहां दूसरे चरण में सहकारी समितियां खोले जाने की संभावना है।

जिला सहकारी बैंक के डायरेक्टर सुधाकर कुशवाहा के मुताबिक चकिया में आठ, शहाबगंज में सात और नौगढ़ के 4 न्याय पंचायतों में नई समितियां की स्थापना के लिए किसानों को सदस्य बनाया जाएगा। न्याय पंचायत के किसी भी ग्राम पंचायत में यदि ग्राम पंचायत की भूमि उपलब्ध है तो उस पर भी समितियां बनेंगी।


इस संबंध में चंदौली जिले सहायक निबंधक, सहकारिता श्रीप्रकाश उपाध्याय ने बताया कि के जिले में 19 नई समितियों के गठन को मंजूरी मिली है। नई समितियों के गठन से किसानों को अपने गांव के पास ही खाद, बीज कीटनाशक सस्ते दर पर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता भी समितियां सुनिश्चित करेंगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*