जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6 महीने से शोपीस बनी हुई ट्यूबवेल की बोरिंग, पीने के पानी के ग्रामीण हो रहें परेशान

सकलडीहा क्षेत्र के टिमिलपुर स्थित जल निगम की तीन लाख लीटर की टंकी से आधा दर्जन से अधिक गांवों में करीब चालीस हजार उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति होती है।
 

टिमिलपुर स्थित जल निगम की टंकी से आधा दर्जन गांवों को जल आपूर्ति

एक मोटर छह माह से खराब

नई बोरिंग कि कनेक्शन नहीं होने से पानी की किल्लत जारी

हर घर जल योजना का दावा कागजों तक सीमित

पीने के पानी के लिए ग्रामीण बेहाल

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र के टिमिलपुर स्थित जल निगम की तीन लाख लीटर की टंकी से आधा दर्जन से अधिक गांवों में करीब चालीस हजार उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति होती है। जल निगम की टंकी का संचालन के लिये दो ट्यूबवेल लगाया गया है। जिससे लोगों को लगातार पानी मिल सके। बीते छह माह पूर्व जल निगम की प्रथम मोटर जल जाने के बाद नई बोरिंग की गई लेकिन कनेक्शन नहीं होने के कारण पेयजल को लेकर समस्या बनी हुई है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी मौन साधे हुए है।

आपको बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत हर गांवों में पेयजल आपूर्ति डोर टू डोर दिये जाने का दावा सिर्फ कागजों पर ही जल रहा है। इसके बाद भी पेयजल की समस्या को लेकर अधिकारी अनजान बने हुए है। टिमिलिपुर स्थित जल निगम की टंकी से सकलडीहा, टिमिलपुर, सिरोहपुर, नागेपुर, तेन्दुई, इंटवा, दुर्गापुर, ताजपुर आदि गांवों को मिलने वाली पेयजल आपूर्ति होती है। इन गांवो में सुबह शाम मात्र आधा घंटा पेयजल भी आपूर्ति नहीं हो पाता है। 

बताते चलें कि प्रथम ट्यूववेल की मोटर दो साल पूर्व जलने के बाद छः माह पहले लगाया गया था लेकिन बोरिंग के बाद कनेक्शन नहीं होने से टंकी को भरने में आठ से दस घंटा लग जाता है। ऐसे में पेयजल के समस्या बनी हुई है। ग्रामीणों क शिकायत के बाद भी समस्या को लेकर अधिकारी अनजान बने हुए है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने समस्य का समाधान की मांग किया है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*

News Hub