जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

रात में बाइक लेकर निकला था इरफान, खेत में मिली लाश मिलने से फैली सनसनी

धानापुर थाना क्षेत्र के बौराहा बाबा के पास धानापुर  कुसम्ही मार्ग पर खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है।
 

 पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिजन जाता रहे हैं हत्या का आशंका

मृतक की बाइक की खोज में जुटी है पुलिस  

 

चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के बौराहा बाबा के पास धानापुर  कुसम्ही मार्ग पर खेत में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई है। साथ ही मृतक की लापता बाइक का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है।

आपको बता दें कि बौराहा बाबा पास  खेत में शव को देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना धानापुर  पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुटी रही। तभी शव की शिनाख्त इरफान हाशमी पुत्र मुमताज हाशमी निवासी धानापुर कस्बे के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

इस संबंध में  धानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि रात्रि में 9 बजे के आसपास इरफान मोटरसाइकिल लेकर निकला था, जिसका शव खेत में होने की सूचना पर परिजन को मिली तो उसे अस्पताल ले गए तो वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। लेकिन अभी उसकी मोटरसाइकिल की पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मामले में जांच पड़ताल व मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थिति सामान्य बनी हुयी है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*