जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जब ब्लॉक व तहसील के ये हाल, तो बाकी सब जगहों का लगाइए अंदाजा

स्वच्छता व विकास का आह्वान करने वाले ब्लाक मुख्यालय के समीप मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। नाली के अभाव में नाबदान का पानी सड़क पर अनवरत बहता है।
 

नाली के अभाव में सड़क पर बह रहा नाबदान का पानी

राहगीरों को करना पड़ता है परेशानी का सामना

ग्रामीणों ने की है नाली के निर्माण की मांग

चंदौली जिले के सकलडीहा क्षेत्र में ब्लाक मुख्यालय मार्ग पर नाली के अभाव में घरों का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। इससे प्रतिदिन आवागमन करने वाले सैकड़ों राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने नाली के निर्माण की मांग की है।

आपको बता दें कि स्वच्छता व विकास का आह्वान करने वाले ब्लाक मुख्यालय के समीप मार्ग की हालत बेहद दयनीय है। नाली के अभाव में नाबदान का पानी सड़क पर अनवरत बहता है। आरोप है कि बीते दो सप्ताह से नाली निर्माण के लिए खोदाई कर छोड़ दिया गया है। मजदूर के अभाव में नाली का निर्माण नहीं हो पा रहा है।

बताते चलें कि इसी रास्ते से होकर मतदानकर्मी तहसील मुख्यालय तक जाएंगे। गर्मी के दृष्टिगत यहां के निवासी किसी संक्रामक रोग को लेकर आशंकित हैं। वहीं दूसरी ओर पडुमनाथपुर गांव के मुख्य मार्ग से रेलवे स्टेशन जाने वाले राहगीरों को भी नाबदान के बदबूदार पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। जबकि इन दोनों प्रमुख मार्ग से चुनाव कर्मी व मतदाताओं को मतदान के लिए मतदान केंद्र तक जाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने चेताया कि समय से पूर्व नाली निर्माण और सफाई नहीं कराई गई तो संक्रामक रोग के साथ आने-जाने में काफी समस्या होगी। ग्रामीणों ने पंचायत विभाग के अधिकारियों से साफ- सफाई व नाली निर्माण शुरू कराने की मांग की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*