जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अंकुर अग्रवाल का तबादला, विनीत जायसवाल होंगे चंदौली जिले के नए पुलिस कप्तान

चंदौली जिले में आने वाले नए पुलिस कप्तान 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। जानकारी में यह बताया जा रहा है कि अंकुर अग्रवाल को मनचाही जगह पर तैनाती दी गई है, क्योंकि उनकी पत्नी भी बांदा के पड़ोस में चित्रकूट जिले की पुलिस कप्तान के रूप में तैनात हैं।
 

2014 बैच के अधिकारी हैं विनीत जायसवाल

लखनऊ कमिश्नरेट में फिलहाल थे तैनात

अंकुर अग्रवाल की बड़े जिले में हुई तैनाती

बांदा जिले के पुलिस कप्तान बनेंगे अंकुर अग्रवाल

 

उत्तर प्रदेश सरकार ने रविवार की रात 1 दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों के तबादले करते हुए कई जिलों के कप्तान बदल दिए हैं और कई लोगों को नवीन तैनाती मिली है।

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का तबादला हो गया है और उनकी जगह पर विनीत जायसवाल चंदौली जिले के नए कप्तान बनाए गए हैं। अंकुर अग्रवाल की तैनाती बांदा जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर की गई है जबकि चंदौली जिले में आने वाले पुलिस अधीक्षक लखनऊ कमिश्नरेट से आ रहे हैं। विनीत जायसवाल लखनऊ कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात थे।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में आने वाले नए पुलिस कप्तान 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और मूलरूप से गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं। कंप्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद वह सिविल सेवा में आए हैं। चंदौली जिले में आने से पहले वह शामली जिले में तैनात रह चुके हैं।

इसे भी पढ़ें...जानिए कौन और कैसे हैं चंदौली में आने वाले नए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल

जानकारी में यह बताया जा रहा है कि अंकुर अग्रवाल को मनचाही जगह पर तैनाती दी गई है, क्योंकि उनकी पत्नी भी बांदा के पड़ोस में चित्रकूट जिले की पुलिस कप्तान के रूप में तैनात हैं।

इसे भी पढ़ें...पुलिस कप्तान के रूप में तीसरी तैनाती, इसके पहले की तैनाती में खूब रहे हैं चर्चित


आज हुए तबादले में कुल  14 आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है, जिसमें 10 जिलों के एसएसपी बदले गए हैं। आप यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं कि किन किन जिलों में नई पुलिस अधीक्षकों की तैनाती की गई है....

SP LIST


 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*