जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

पुलिस कप्तान के रूप में तीसरी तैनाती, इसके पहले की तैनाती में खूब रहे हैं चर्चित

वह आईपीएस बनने के पहले इंफोसिस कंपनी में भी कुछ समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विनीत जायसवाल 2014 मैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह दो जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर रह चुके हैं।
 

पुलिस कप्तान बनकर आने वाले विनीत जायसवाल की चर्चा शुरू

पहली पोस्टिंग में मीडिया में हुए थे वायरल

हाथरस कांड में रातोरात मिली थी पोस्टिंग

जानिए उनके बारे में और भी बहुत कुछ



 


 चंदौली के पुलिस कप्तान बनकर आने वाले विनीत जायसवाल जल्द ही अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। वह लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से चंदौली जिले में आने वाले हैं। चंदौली के पुलिस कप्तान अंकुर अग्रवाल का बांदा जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में तबादला हो चुका है। आईपीएस विनीत जायसवाल कई बार अपनी तैनाती व कार्यशैली के साथ साथ एक खास गुण के कारण मीडिया में चर्चा का विषय बन चुके हैं।

VINEET JAISWAL

 आपको बता दें कि चंदौली जिले में आने वाले आईपीएस अफसर विनीत जायसवाल इसके पहले भी कई मामलों में चर्चा का विषय बन चुके हैं। पहली बार वह चर्चा में तब आए थे जब शामली जिले में तैनाती के दौरान वह सपना चौधरी के गाने पर नाचते हुए दिखाई दिए थे। इनका होली पर किया गया डांस काफी वायरल हुआ था। अपनी कप्तान के रूप में पहली तैनाती में डांस करके चर्चा में आए विनीत जायसवाल काफी संगीत प्रेमी बताए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें...अंकुर अग्रवाल का तबादला, विनीत जायसवाल होंगे चंदौली जिले के नए पुलिस कप्तान

VINEET JAISWAL

 इसके अलावा विनीत जायसवाल को हाथरस कांड के समय शामली से हाथरस जिले का कप्तान बनाकर भेजा गया था, तब वहां उन्होंने अपने अच्छी पुलिसिंग और पुलिस मैनेजमेंट के तौर पर अच्छा काम कर दिखाया था।

इसे भी पढ़ें...जानिए कौन और कैसे हैं चंदौली में आने वाले नए पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल

VINEET JAISWAL

लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात विनीत जायसवाल मूल रूप से गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी पढ़ाई कंप्यूटर साइंस से बीटेक करने के बाद सिविल सेवा में जाने का मन बनाया था। वह आईपीएस बनने के पहले इंफोसिस कंपनी में भी कुछ समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विनीत जायसवाल 2014 मैच के आईपीएस अधिकारी हैं और वह दो जिलों में पुलिस कप्तान के पद पर रह चुके हैं।

VINEET JAISWAL

VINEET JAISWAL

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*