जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अबकी बार धानापुर इलाके में पलटी स्कूली मैजिक, एक बच्ची घायल

एक और स्कूली मैजिक सड़क किनारे पलट गयी है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार धानापुर विकासखंड के खरखोलिया मोहरगंज इलाके से बच्चों को लाने के लिए निकल मैजिक सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में फंस कर पलट गयी है
 

बीएंडबी इंटरनेशनल स्कूल की मैजिक पलटी

नौदर गांव के पास के पास हादसा

खरखोलिया मोहरगंज इलाके से बच्चों को लाने जा रही थी मैजिक

चंदौली जिले में एक और स्कूली मैजिक सड़क किनारे पलट गयी है। अभी-अभी मिली जानकारी के अनुसार धानापुर विकासखंड के खरखोलिया मोहरगंज इलाके से बच्चों को लाने के लिए निकल बस सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे में फंस कर पलट गयी है, जिसमें एक स्कूली छात्रा हल्की फुल्की चोट बतायी जा रही है।

जानकारी में बताया जा रहा है कि बीएंडबी इंटरनेशनल स्कूल की मैजिक नौदर गांव के पास पलट गई है। इस घटना में एक स्कूली बच्ची को हल्की सी चोट आई है, जिसका उपचार कराया जा रहा है।


 बताया जा रहा है कि सड़क के किनारे जलकल विभाग के द्वारा खोदे गए गड्ढे की वजह से यह हादसा हुआ है। सड़क के किनारे विभिन्न योजनाओं के तहत काम करने वाले लोग गड्ढा खोदने के छोड़ देते हैं । जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
 

इस संबंध में धानापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क के किनारे मैजिक पलटने की सूचना मिली थी लेकिन कोई बच्चा घायल नहीं हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि उसमें 9 बच्चे बैठे थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*