चंदौली समाचार पोर्टल का वार्षिक कैलेंडर की लॉचिंग पर चिकित्सकों व पत्रकारों का हुआ सम्मान

चंदौली समाचार के वार्षिक कैलेंडर की लॉचिंग का समारोह
एसपी साहब ने पत्रकारिता व चिकित्सा सेवा को सराहा
चिकित्सकों व पत्रकारों का भी किया सम्मान
चंदौली जिला मुख्यालय पर चंदौली समाचार के कलेंडर लॉचिंग का समारोह आयोजन आज शिवम् होटल सकलडीहा रोड में किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे और जिले के सीएमओ डॉ. वाईके रॉय भी मौजूद रहे।
कलेंडर लॉचिंग का समारोह में एसपी चंदौली ने अपने संबोधन में चंदौली समाचार की पत्रकारिता के तौर तरीके को सराहा और कहा कि एक जिले से देशभर के अलावा विदेशों में भी अपनी पहुंच बनाने लेने की वजह से चंदौली जिले का नंबर 1 पोर्टल बना हुआ है। आंकड़ों में देखा जाए तो यह पोर्टल इंडिया के बाद सबसे ज्यादा यूनाइटेड स्टेट में पढ़ा जाता है। वहां उसके ढेर सारे यूजर हैं। उसके अलावा जर्मनी, सऊदी अरब, दुबई, नॉर्वे और चीन में भी चंदौली समाचार को पढ़ने वाले यूजर हैं।

चंदौली समाचार पोर्टल जिले में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए चंदौली समाचार की तारीफ की और कैलेंडर के निर्माण व प्रचार प्रसार में सहयोग करने वाली टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर सूर्या हॉस्पिटल के डॉ. गौतम त्रिपाठी, हरिओम हॉस्पीटल के डॉ. विवेक कुमार सिंह, अभिषेक हॉस्पीटल से डॉ. संजय यादव, सैम हॉस्पीटल से डॉ. एसजी इमाम, शिवोय हॉस्पीटल के डॉ. संजय त्रिपाठी, चंदौली हॉस्पीटल के डॉ. वीके मौर्या, श्री स्वामी परमहंस हॉस्पीटल से डॉ. केपी सिंह, जनता सेवा सदन हॉस्पीटल व रिसर्च सेंटर से डॉ. अमरेश्वर दास कुशवाहा, शिखर हॉस्पीटल से डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, मंशा हॉस्पीटल से डॉ. संतोष कुमार, न्यू सरस्वती हॉस्पीटल से डॉ. राम अशीष कुशवाहा, डॉ. भीमराव अंबेडकर विथ हॉस्टल से उदय प्रताप, श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल से आनंद सिंह, होटल शिवम के प्रबंधक अरविंद यादव का सम्मान किया गया।
इस मौके पर एसपी साहब ने सभी लोगों को धन्यवाद देते हुए और मेहनत और ईमानदारी से ऐसे ही लोगों की मदद करने के लिए चिकित्सकों को चंदौली समाचार की ओर से सम्मानित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*