सलमा किन्नर ने लाउडस्पीकर से की शांति बनाए रखने की अपील, जल्द घोषित होगा परिणाम
राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने जिला प्रशासन और पुलिस की बात मानते हुए मतगणना स्थल पर मौजूद समर्थकों और अन्य लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए अपील की। साथ ही सभी से शांति बनाए रखने की बात कही है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका की मतगणना
एसपी अंकुर अग्रवाल ने संभाला मोर्चा
मौके पर बुलाए गए सीओ अनिरुद्ध सिंह
थोड़ी देर में घोषित होगा परिणाम
चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के चुनाव की मतगणना को लेकर हो रहे बवाल और हंगामे के बीच सोनू किन्नर के समर्थक और किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है और उनका कहना है कि सोनू किन्नर जल्द ही आप सभी के सामने आएंगी और मतगणना का परिणाम भी जल्द घोषित होगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने जिला प्रशासन और पुलिस की बात मानते हुए मतगणना स्थल पर मौजूद समर्थकों और अन्य लोगों से लाउडस्पीकर के जरिए अपील की। साथ ही सभी से शांति बनाए रखने की बात कही है।
इसे भी पढ़े...चंदौली जिला प्रशासन के गले की हड्डी बन सकती है नगर पालिका की मतगणना, किन्नरों के कूच करने की सूचना
इसे भी पढ़े...चंदौली नगर पंचायत में भारी उलटफेर निर्दल प्रत्याशी सुनील यादव जीते, भाजपा के ओपी सिंह को 399 वोटों से हराया
इस दौरान पुलिस महकमा भी काफी सक्रिय नजर आया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने खुद मौके पर पहुंचकर ला एंड आर्डर मेंटेन करने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह को भी बुला लिया गया है, जिन्हें अब तक घटनास्थल से दूर रखा गया था।
जिला प्रशासन को इस बात की आशंका है कि अगर मतगणना का परिणाम घोषित होने में जरूरत से ज्यादा विलंब किया गया तो हालात बिगड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़े...चकिया अध्यक्ष पद पर भाजपा के गौरव श्रीवास्तव निर्वाचित घोषित, जीत पर किया पूरे नगर वासियों का आभार प्रकट
इसे भी पढ़े...सैयदराजा नगर पंचायत में भाजपा की जीत, सपा को लगा तगड़ा झटका
इसलिए प्रशासन ने किन्नर समाज के लोगों से इस माहौल को न बिगड़ने देने की मिलने देने की अपील की है और लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करने के लिए कहा है, जिसके परिणामस्वरूप किन्नर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष सलमा किन्नर ने लाउडस्पीकर के जरिए मुगलसराय केंद्रीय विद्यालय और उसके आसपास मौजूद लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*