जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भारतीय जवान किसान पार्टी के उम्मीदवार बन लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे दिलीप कुमार सिंह

भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय तथा सपा के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह के साथ-साथ बसपा की उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य को अपने संकल्प पत्र के मुद्दे पर मात देने की बातें कही हैं।
 

अपने नए एजेंडे से बड़े नेताओं को टक्कर देने की तैयारी

जानिए क्या होगा उनका संकल्प पत्र

हर समस्या के लिए नयी सोच और नया प्लान

चंदौली जिले में भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चंदौली लोकसभा क्षेत्र में सीट पर दिलीप कुमार सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वह जवानों एवं किसानों की समस्या को लेकर चंदौली जिले की लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

आपको  बता दें कि चंदौली जिले की सैयदराजा विधानसभा क्षेत्र के अरंगी गांव के निवासी व भूतपूर्व सैनिक और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक दिलीप कुमार सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी के रूप में चंदौली लोकसभा से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। भारतीय जवान किसान पार्टी के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अपने प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ महेंद्र नाथ पांडेय तथा सपा के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह के साथ-साथ बसपा की उम्मीदवार सत्येंद्र कुमार मौर्य को अपने संकल्प पत्र के मुद्दे पर मात देने की बातें कही हैं।

दिलीप कुमार सिंह ने चुनाव लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वह जिले में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी खत्म करने के लिए चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। वहीं उन्होंने महंगाई, किसान, युवाओं तथा महिलाओं के साथ-साथ सैनिकों और अर्ध सैनिक बलों की समस्याओं के साथ ही साथ आम जनता के मुद्दे पर चुनाव लड़ने की बात कही है।

Dilip Kumar Singh

महंगाई कम करने पर जोर
दिलीप कुमार सिंह ने यह भी बताया कि महंगाई कम करने के लिए सबसे पहले पेट्रोल  व डीजल के साथ ही साथ सीएनजी और एलपीजी के दाम में 20 से 50% की कमी कराना उनका एजेंडा होगा, जिससे महंगाई को कम करने का मौका मिलेगा। साथ ही साथ देश को टोल मुक्त देश बनाए जाने की वकालत की। साथ ही कहा कि घरेलू लाइट बिल का बोझ कम करने के लिए सोलर पर 90 प्रतिशत सब्सिडी दिए जाने की बात कही है।

स्कूलों की फीस होगी कम, किसानों का लोन माफ
दिलीप कुमार सिंह का कहना है कि देश के प्राइवेट स्कूलों की फीस में 80% की छूट दिए जाने की वकालत कर रहे हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि हमारे संकल्प पत्र में किसानों की सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दी जाएगी। किसान के बीजों एवं खाद्य पर 50% की छूट के साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि किसानों का ऋण माफ किया जाएगा।

युवाओं के लिए रोजगार
दिलीप कुमार सिंह ने युवाओं के लिए उनके संकल्प पत्र में बिना किसी सिक्योरिटी के 20 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही साथ 15 हजार से लेकर 20 युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की तरफ से प्लेटफार्म तैयार करने की जिम्मेदारी ली जाएगी। युवाओं को रोजगार के लिए बजट में 5 लाख करोड़ का प्राविधान कराने की बात होगी।

महिला सुरक्षा पर भी जोर
धोखाधड़ी से बचने के लिए भारत के किसी भी राज्य की युवक को सरकार द्वारा दूसरे देशों में रोजगार के लिए नियोजित किया जाएगा। इसके साथ ही महिलाओं के लिए समान काम व सम्मान और सुरक्षा को लेकर प्राथमिकता दी जाएगी ।महिलाओं को रोजगार के लिए सरकार द्वारा कम से कम 5000 करोड रुपए का बजट की व्यवस्था की जाएगी ।महिलाओं को 50% रेलवे में छूट देने की भी बात की जाएगी।

सैनिकों के लिए खास सुविधा
 अर्धसैनिक तथा सैनिकों के लिए पार्टी का संकल्प पत्र और बेहतर बनाया जाएगा। उसमें सैनिकों को पूरा (ओआरओपी ) दिया जाएगा। देश के सभी तहसीलों में (CDS)कैंटीन और (ECHS )की सुविधा दी जाएगी । पुरानी पेंशन योजना लागू किया जाएगा तथा इसके साथ ही साथ आम जनता के लिए इस पार्टी द्वारा भी मुद्दे रखे गए हैं। जिसमें आम जनता को अस्पताल का खर्च खत्म करने के लिए मुक्त इलाज प्रदान किया जाएगा।

एक साल में दिलाएंगे न्याय
देश में जिला न्यायालय, उच्च न्यायालय, सर्वोच्च न्यायालय में एक वर्ष के भीतर न्याय दिलाने का प्राविधान किया जाएगा। इसके साथ ही साथ पार्टी के कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चुनाव लड़कर चंदौली लोकसभा में विजय हासिल करने के लिए काम करना चाहती है।

 दिलीप कुमार सिंह द्वारा लगातार प्रचार प्रसार करने तथा अपने को विजयी बनाने के लिए चुनाव निशान गिफ्ट (उपहार) पर वोट मांगने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब देखना है कि भारतीय जवान किसान पार्टी के कैंडिडेट द्वारा अपने संकल्प पत्र को लागू करने के लिए किस प्रकार से चुनाव लड़ने का कार्य किया जाता है और अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशियों को किस प्रकार मात देने के लिए चक्रव्यूह रचा जाता है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*