पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को मिला ईट राइट स्टेशन का खिताब, खाने की गुणवत्ता का सर्टिफिकेट
FSSAI की टीम ने की जॉच
DDU जंक्शन को मिली ईंट राइट की खिताब
मंडल जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी
चंदौली जिले में हावड़ा दिल्ली रूट पर अति व्यस्त कहे जाने वाले पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन को ईट राइट स्टेशन का खिताब मिला है। यह खिताब स्टेशन पर खाने की अच्छी गुणवत्ता को देखते हुए दिया जाता है। 6 माह पहले एफएसएसएआई ने जांच की थी। इसके आधार पर 7 फरवरी को सर्टिफिकेट जारी किया गया है।
बताते चलें कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से प्रतिदिन 110 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों से एक लाख से अधिक यात्री स्टेशन से गुजरते हैं। वहीं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन बीस हजार से अधिक यात्री ट्रेन पर सवार होते हैं और उतरते हैं। आठ प्लेटफार्मों पर तीन दर्जन से अधिक फूड स्टाल, फलों की दुकान हैं। वहीं तीन रेस्टोरेंट हैं।
यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता का भोजन मिले। इसके लिए भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) स्टेशनों पर खाने की गुणवत्ता की जांच कर रही है। इसी क्रम में छह माह पहले एफएसएसएआई की टीम ने स्टेशन पर जांच पड़ताल की थी। इसके बाद 7 फरवरी को पीडीडीयू जंक्शन को इंट राइट का सर्टिफिकेट जारी किया गया है। पूर्व मध्य रेलवे के 108 स्टेशनों में राजेंद्र नगर के बाद ईट राइट का सर्टिफिकेट पाने वाला पीडीडीयू जंक्शन दूसरा स्टेशन है।
इस संबंध में मंडल जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ईंट राइट का खिताब यह बताता है कि पं. दीनदयल उपाध्याय जंक्शन पर खाने की गुणवत्ता अच्छी है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*