नौगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से 4 की मौत, बरवाडीह गांव में दो बहनों की मौत
दोपहर बाद बरसात व आकाशीय बिजली गिरने की घटना
2 लड़कियों समेत 4 लोगों की मृत्यु
जिला प्रशासन 24 घंटे के भीतर मदद का दे रहा आश्वासन
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के 3 गांवों में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 2 बहनों समेत 4 लोगों की मौत हो गयी है। दोपहर बात हुयी बरसात व बिजली गिरने की घटना की जानकारी जिलाधिकारी व तहसीलदार के माध्यम से साझा की गयी है। चंदौली जिले के नौगढ़ चकरघट्टा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में मंगलवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरी सहित एक वृद्ध महिला की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुची पुलिस ने तत्काल तीनो के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
चंदौली जिले की नौगढ़ तहसील के तहसीलदार में इस बात की साझा करके बताया है कि नौगढ़ तहसील के क्षेत्र में 30 जुलाई को दोपहर बाद भारी बरसात और आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 2 लड़कियों समेत 4 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है।
चंदौली जनपद के आपदा प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी को जानकारी देते हुए नौगढ़ तहसीलदार ने बताया कि सोनवार गांव के 12 वर्षीय अल्फाज अली पुत्र अब्दुल, बरवाडीह गांव की 20 वर्षीय नेहा पुत्री प्रहलाद और 22 वर्षीय पूजा पुत्री रामनारायण के साथ-साथ देवदत्तपुर गांव के शिवकुमारी पत्नी राम जन्म की मौत हो गई है। इस तरह से देखा जाए तो आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कुल चार लोगों की मौत हुई है।
इस बारे में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि सभी मृतकों के परिजनों से राजस्व व तहसील की टीम संपर्क में है और परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। साथ आपदा राहत के तहत मिलने वाली धनराशि 24 घंटे के भीतर दिए जाने का भरोसा दिलाया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*