जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की पहल पर जिलेवासियों को मिलेगी हाट पैठ बाजार की सौगात

चंदौली जिले में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की पहल पर जिले में 'हाट पैठ बाजार' की सौगात जिलेवासियों को मिलेगी। इससे किसान, व्यापारी और नौजवान खुशहाल होंगे।
 

चंदौली जिले में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह की पहल पर जिले में 'हाट पैठ बाजार' की सौगात जिलेवासियों को मिलेगी। इससे किसान, व्यापारी और नौजवान खुशहाल होंगे। इसके लिए राज्यसभा सांसद ने उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह से मिलकर अनुरोध किया है।


इस पर राज्यमंत्री ने जिले के विकास को बढ़ावा देने के लिए हॉट पैठ बाजार के लिए डीएम को उचित स्थान निर्धारित करने का निर्देश दिया। शीघ्र ही तहसील प्रशासन के सहयोग से जमीन चिह्नित किया जाएगा।


राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार राष्ट्र और समाज के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। किसान, व्यापारी और नौजवान खुशहाल रहें।इसके लिए विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। जिला चंदौली में बनने वाले हाट पैठ बाजार जनता के लिए उपयोगी शाबित होंगे।

उन्होंने कहा कि नियमित हाट का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। यहां किसान और स्थानीय लोग एकत्र होकर व्यापार विनिमय करते हैं।

यह कारोबारी ही नहीं बल्कि समाचारों के संकलन, विचारों और ज्ञान के आदान-प्रदान, सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक और राजनीतिक क्रियाओं में एक-दूसरे को शामिल करने का मंच भी है। यह स्थल वाणिज्यिक क्रियाओं के साथ ही त्योहारी, एकता और सशक्तिकरण के प्रतीक होते हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*